New Delhi, 8 नवंबर . उपPresident सीपी राधाकृष्णन Sunday को कर्नाटक का दौरा करेंगे. उपPresident का पदभार ग्रहण करने के बाद यह उनका पहला कर्नाटक दौरा है. इस यात्रा के दौरान, वे कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे.
उपPresident सीपी राधाकृष्णन हासन के श्रवणबेलगोला में आचार्य श्री 108 शांति सागर महाराज की स्मृति में आयोजित समारोह में हिस्सा लेंगे और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. यह आयोजन चारित्र चक्रवर्ती आचार्य श्री 108 शांति सागर महाराज की 1925 में श्रवणबेलगोला की प्रथम यात्रा के शताब्दी वर्ष का प्रतीक है.
इस स्मरणोत्सव के दौरान उपPresident आचार्य श्री शांति सागर महाराज की मूर्ति स्थापना समारोह और चौथी पहाड़ी के नामकरण समारोह में भी हिस्सा लेंगे.
इसके अलावा, सीपी राधाकृष्णन मैसूर स्थित जेएसएस अकादमी के 16वें दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे, जो जगद्गुरु श्री वीरसिंहासन महासंस्थान मठ से जुड़ी हुई है. यहां उपPresident सीपी राधाकृष्णन छात्रों को भी संबोधित करेंगे.
उपPresident कर्नाटक के सबसे प्रमुख मठ केंद्रों में से एक, सुत्तूर मठ के पुराने परिसर का भी दौरा करेंगे. वे मैसूर के निकट श्री चामुंडेश्वरी देवी मंदिर और मांड्या के मेलकोट स्थित चेलुवनारायण स्वामी मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे.
पिछले एक हफ्ते में उपPresident सीपी राधाकृष्णन का यह तीसरे राज्य का दौरा होगा. इससे पहले, उन्होंने 5 नवंबर को छत्तीसगढ़ की यात्रा की और नवा रायपुर में आयोजित छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए. यह आयोजन छत्तीसगढ़ राज्य के गठन के 25 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया.
तीन और चार नवंबर को उपPresident ने केरल की यात्रा की. उन्होंने तिरुवनंतपुरम स्थित श्री चित्रा तिरुनल आयुर्विज्ञान और प्रौद्योगिकी संस्थान (एससीटीआईएमएसटी) का दौरा किया, जो विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के अंतर्गत राष्ट्रीय महत्व का संस्थान है. उपPresident राधाकृष्णन ने अपने दौरे में तिरुवनंतपुरम स्थित अच्युता मेनन स्वास्थ्य विज्ञान अध्ययन केंद्र (एएमसीएचएसएस) में चिकित्सा उपकरणों की एक प्रदर्शनी का भी उद्घाटन किया.
–
डीसीएच/
You may also like

'ईज ऑफ डूइंग' और 'ईज ऑफ लिविंग' बिना 'ईज ऑफ जस्टिस' के संभव नहीं : प्रधानमंत्री मोदी

5 भारतीयों का अपहरण, राजधानी पर अलकायदा से जुड़े गुट की घेराबंदी, अफ्रीकी देश माली में आखिर चल क्या रहा है?

बिहार में विपक्ष की बयानबाजी हार की छटपटाहट, जनता जमानत जब्त कराएगी: रवि किशन

PAK vs SA 3rd ODI: अबरार अहमद ने दिखाया अपनी स्पिन का कमाल, 143 रन पर सिमटी साउथ अफ्रीका की पारी

मुंबई के सरकारी अस्पताल में मरीज के परिजनों ने डॉक्टरों पर किया हमला, जांच में जुटी पुलिस




