Bhopal Viral News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक नाबालिग और एक महिला की अनोखी प्रेम कहानी चर्चाओं में है. यहां एक 28 वर्षीय महिला को अपने से 11 साल छोटे नाबालिग लड़के से प्रेम हो गया. फिर महिला उसे बहला फुसलाकर अपने साथ ले गई. नाबालिग लड़के के परिवार वालों ने महिला पर अपहरण का केस दर्ज करवाया. पुलिस ने भी जगह-जगह दोनों की तलाश की. अब दो महीने बाद नाबालिग बालिग होकर घर लौट आया है.
खास बात तो ये है कि महिला ने भी उसके घर पर डेरा डाल लिया है. किशोर एक सुनार की दुकान पर काम करता था. उसी दुकान में महिला कंप्यूटर ऑपरेटर थी. साथ काम करते-करते दोनों में नजदीकियां बढ़ीं. इसके बाद दोनों को एक दूसरे से प्रेम हो गया. 30 की रात किशोर ने अपनी मां से कहा कि वह माधवी (बदला हुआ नाम) के घर जा रहा है.
इसके बाद उसका फोन बंद हो गया. परिजन जब किशोर से संपर्क नहीं कर सके तो उन्होंने पुलिस में उसके अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई. फिर पुलिस ने महिला को भी ट्रेस करने की कोशिश की, लेकिन वह भी लापता थी. किशोर बालिग हो गया और अपने घर लौट आया. उसने पुलिस को बताया कि वह महिला के साथ अपनी मर्जी से इंदौर में रह रहा था.
महिला बोली-हम दोनों साथ रहेंगेइसके दो दिन बाद महिला भी किशोर के घर पहुंच गई और वहीं रहने लगी. महिला ने लड़के के घर वालों से कहा कि मैं किशोर से प्यार करती हूं और हम साथ ही रहेंगे. मैं किशोर से शादी तीन साल बाद करूंगी, जब सब ठीक होगा. महिला पर किशोर के अपहरण का केस दर्ज है, लेकिन अब जब किशोर बालिग है, तो कानूनी कार्रवाई सीमित हो गई है.
You may also like

यूपी में SIR आज से, बीएलओ घर पर आएंगे तो डॉक्युमेंट तैयार रखें लेकिन भूलकर भी न करें ये गलती

सऊदी, यूएई, पाकिस्तान... तुर्की में जुटे दुनिया के ताकतवर मुस्लिम देशों के नेता, गाजा और हमास के बारे में किया बड़ा ऐलान

90 मिनट में पेट्रोल कार बन जाएगी EV, पेट्रोल-डीजल की झंझट होगी खत्म, जानें कैसे

Shukra Gochar 2025: शुक्र बना रहा अहम योग, इन राशियों पर होगी धन वर्षा

सरकारी नौकरी चाहती हैं क्रिकेटर रेणुका ठाकुर? हिमाचल के सीएम ने किया फोन, तो पर कर डाली ये मांग




