कोटली में एक महिला को शातिरों ने फ ोन पर ही तीन घंटे तक अरेस्ट करके रखा। महिला से ठगों ने एक लाख 60 हजार रुपए की डिमांड की। बता दें कि महिला खेतों में काम कर रही थी। इस दौरान महिला को एक फोन आया। फोन में शख्स ने खुद को पुलिस बताया और कहा कि उनके बेटे और उसके दोस्तों ने किसी लडक़ी के साथ बलात्कार किया हैं और लडक़ी की स्थिति बहुत खराब है। मामले में आपका बेटा शरीफ लग रहा है और उसे बचाया जा सकता है, लेकिन उसके लिए आपको एक लाख 60 हजार रुपए देने होंगे। फोन पर बात करने वाले शख्स की बात को सच मानते हुए महिला हड़बड़ाती हुई अपने गहने लेकर कोटली बाजार पैसे देने के लिए जा पहुंची। कोटली में महिला ने बरतन की दुकान चलाने वाले मनीष से पैसे ट्रांसफ र करने का आग्रह किया। जब मनीष शर्मा को पूरा मामला पता चला तो महिला को फ ोन पर बात करवाने के लिए कहा और किसी तरह महिला को समझाकर फोन लिया।
हालांकि महिला इतनी डरी हुई थी कि फ ोन देने के लिए मना करती रही। जब मनीष शर्मा ने फ ोन लिया तो फ ोन पर शख्स कहानियां बनाने लगा कि वह महिला का भाई है और महिला ने उससे 20 हजार रुपए किसी काम से लिए थे, अब उसे वो वापस चाहिए । मनीष शर्मा को पता था कि यह ऑनलाइन फ्र ॉड है। इसलिए फोन पर बात करने वाले व्यक्ति को खूब खरी खोटी सुनाई । महिला ने बताया कि वो बटेहड़ गांव की रहने वाली है। कोटली से सात से आठ किलोमीटर दूर बेटे को बचाने के लिए गहने साथ लेकर आई थी, लेकिन मनीष शर्मा की सूझबूझ से महिला लूटने से बच गई ।
You may also like
भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग की रहस्यगाथा: एक ऐतिहासिक और पौराणिक यात्रा
गजकेसरी राजयोग: 20 अप्रैल को चंद्रमा के मकर राशि में गोचर से 3 राशियों को मिलेगा बंपर लाभ
इस राशि के लोग आर्थिक नुकसान से घिरे हैं, बड़ा नुकसान हो सकता है…
सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका! स्वास्थ्य विभाग में जल्द निकलेगी 20000 पदों पर भर्ती, यहां पढ़िए पूरी डिटेल
Curd Rice Recipe: गर्मियों में शरीर को ठंडक पहुंचाने के लिए घर पर बनाएं स्वादिष्ट दही चावल; इसका स्वाद आपके मन को संतुष्ट कर देगा