संभल में होली और जुमे की नमाज एक ही दिन पड़ने के चलते प्रशासन ने नमाज का समय बदलने का फैसला किया है। यह निर्णय सीओ अनुज चौधरी के बयान के बाद लिया गया, जिससे जिले में शांति और सौहार्द बना रहे। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पीएसी की सात कंपनियां तैनात की गई हैं।
पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार ने जानकारी दी कि 14 को जुमे की नमाज दोपहर 2.30 बजे के बाद अदा की जाएगी, जबकि हिंदू समुदाय दोपहर 2.30 बजे तक होली खेलकर अपने घरों को लौट जाएगा। प्रशासन ने यह निर्णय दोनों समुदायों के प्रतिनिधियों से बातचीत के बाद लिया, जिससे किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोका जा सके।
संभल में पुलिस प्रशासन सतर्क, शांति समिति की बैठकें जारीसंभल में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। पुलिस चौकियों का निरीक्षण किया जा रहा है और सत्यव्रत पुलिस चौकी पर एक एंटीना लगाया गया है, जिसे ऊंचाई पर स्थित होने के कारण जिला नियंत्रण कक्ष बनाया जा रहा है।
एसपी कृष्ण कुमार ने बताया कि जिले में शांति समिति की बैठकों का आयोजन मोहल्ला स्तर पर किया जा रहा है। इस दौरान दोनों समुदायों से आपसी समन्वय और शांति बनाए रखने की अपील की गई है।
उन्होंने कहा, “संभल पुलिस सोशल मीडिया पर कड़ी नजर रख रही है। किसी भी तरह की अफवाह पर विश्वास न करें और कोई गलत जानकारी मिले तो तुरंत पुलिस को सूचित करें, ताकि समय रहते उसका खंडन किया जा सके।”
संभल को 6 जोन और 29 सेक्टरों में बांटा गयासंभल के जिलाधिकारी राजेंद्र पेंसिया ने बताया कि शहर को 6 जोन और 29 सेक्टरों में बांटा गया है। हर सेक्टर में मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है, ताकि सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। थाना स्तर और जिला स्तर पर भी शांति समिति की बैठकें आयोजित की गई हैं।
जब उनसे पूछा गया कि क्या होली के कारण मस्जिदों पर तिरपाल लगाया जाएगा, तो उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रशासन की तरफ से ऐसी कोई योजना नहीं है। ये खबर आप हिमाचली खबर में पढ़ रहे हैं। । हालांकि, यदि समुदाय के लोग आपसी सहमति से ऐसा करना चाहते हैं, तो वे कर सकते हैं।
“दोनों समुदायों ने वादा किया है कि वे अपने-अपने त्योहार शांति और सौहार्द के साथ मनाएंगे,” जिलाधिकारी ने कहा।
सीओ अनुज चौधरी के बयान पर विवाद, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरलसंभल के सीओ अनुज चौधरी का बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। दरअसल, गुरुवार को संभल कोतवाली पुलिस स्टेशन में हुई शांति समिति की बैठक के बाद उन्होंने कहा था: “होली साल में एक बार आती है, जबकि जुमे की नमाज साल में 52 बार होती है। अगर किसी को होली के रंगों से असहजता महसूस होती है, तो उन्हें उस दिन घर के अंदर रहना चाहिए। बाहर आने वाले लोगों को व्यापक सोच रखनी चाहिए और त्योहारों को मिलजुल कर मनाना चाहिए।”
— News Just Abhi (@newsjustabhi) November 9, 2024
You may also like
ऐसे समय महिलाएं न जाये तुलसी के पौधे के पास, वरना घिर जाएँगी संकट में
शर्मनाक हरकत! महिला ने बीच सड़क पर बेसुध पड़े आदमी पर कर दिया पेशाब, वीडियो ने मचाया बवाल, महिला की इस शर्मनाक हरकत पर हर कोई हो रहा आग बबूला ˠ
यदि रेस्तरां से काले प्लास्टिक पैकेजिंग में खाना आता है, तो सावधान रहें, इससे गंभीर बीमारी हो सकती
हिंदुओं के समर्थन में आए मौलाना, कहा- वक्फ बोर्ड की तरह सनातन बोर्ड का हो गठन⌄ “ ˛
Stocks to Buy: तनाव के बीच आज Godrej Agrovet और Ceat समेत ये शेयर कराएंगे फायदा, तेजी के संकेत