भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच अहमदाबाद में खेला गया, जहां भारतीय टीम (Team India) ने वेस्टइंडीज की टीम को मात्र 1 पारी खेलकर रोस्टन चेज की टीम को 140 रन और 1 पारी से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. वहीं अब भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में 10 अक्टूबर से खेला जाएगा.
भारतीय टीम (Team India) इस दौरान कुछ बदलाव के साथ मैदान में उतरने वाली है. ऐसे में आइए जानते हैं कि भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) की टीम में क्या बदलाव हो सकते हैं और दोनों टीमों की प्लेइंग 11 क्या हो सकती है.
IND vs WI: भारतीय टीम में हो सकते हैं 3 बड़े बदलावभारतीय टीम में 3 बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं, जिसमे 1 बदलाव बल्लेबाजी, 1 गेंदबाजी और 1 आलराउंडर्स के रूप में हो सकती है. भारतीय टीम ने नंबर 4 पर साई सुदर्शन को मौका दिया था, लेकिन साई सुदर्शन का प्रदर्शन भारत के लिए बेहद खराब रहा है. भारतीय टीम के इस खिलाड़ी की जगह अब देवदत्त पड्डीकल को टीम इंडिया में जगह दिया जा सकता है.
वहीं बतौर आलराउंडर टीम से नीतीश कुमार रेड्डी की छुट्टी हो सकती है. उनकी जगह अक्षर पटेल को मौका दिया जा सकता है. अक्षर पटेल को बतौर आलराउंडर टीम में शामिल किया जा सकता है. वहीं जसप्रीत बुमराह को आराम देकर उनकी जगह प्रसिद्ध कृष्णा को टीम में शामिल किया जा सकता है.
वेस्टइंडीज की टीम में भी देखने को मिल सकते हैं बदलावभारत दौरे पर आई वेस्टइंडीज टीम की हालत बहुत खराब रहा है, पहले मैच में शर्मनाक हार की वजह से वेस्टइंडीज की टीम 2 बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं. वेस्टइंडीज की टीम में एंडरसन फिलिप्स की वापसी हो सकती है. वहीं दूसरा बदलाव जेडीयाह ब्लेड्स के रूप में शामिल किया जा सकता है, उनकी टीम में वापसी की जा सकती है.
दिल्ली टेस्ट के लिए भारत की संभावित प्लेइंग 11यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल,देवदत्त पाडिक्ल, शुभमन गिल (कप्तान) ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर) रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल,कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर,मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा.
IND vs WI: वेस्टइंडीज की संभावित प्लेइंग 11तेगनारायण चंद्रपॉल, जॉन कैंपबेल, एलेक एथनाज़, ब्रैंडन किंग, शाई होप, रोस्टन चेज़ (कप्तान), जस्टिन ग्रीव्स, वॉरिकन, एंडरसन फिलिप, जेडीयाह ब्लेड्स, जेडन सील्स.
You may also like
टीसीएस का मुनाफा दूसरी तिमाही में 5 प्रतिशत कम होकर 12,131 करोड़ रुपए रहा
कामवाली बाई ने 60 लाख में खरीदा 3BHK फ्लैट, लोन सिर्फ 10 लाख! जानिए कैसे?
चीन-इटली सहयोग पारस्परिक लाभ हैं : वांग यी
भारत में सबसे ज्यादा सुअर किस राज्य में` हैं? देखें टॉप-5 की लिस्ट आंकड़े देखकर आप भी रह जाएंगे हैरान
कप्तान शुभमन गिल इस खिलाड़ पर मेहरबान, टीम इंडिया में मिलने वाला है भरपूर मौका