तेलंगाना से आत्महत्या का एक मामला सामने आया है. यहां शादी के छह दिन बाद ही एक नवविवाहिता ने आत्महत्या करके अपना जीवन समाप्त कर लिया. ये दुखद घटना तेलंगाना के जगतियाल जिले के इब्राहिमपटनम मंडल के एरडांडी की बताई जा रही है. मृतक महिला की पहचान अल्लेपु गंगोत्री (22) के रूप में की हुई. मृतका ओडेरा कॉलोनी की रहने वाली थी.
घटना की सूचना मिलते ही इब्राहिमपटनम पुलिस मौके पर पहुंची. मृतका की मां शारदा ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस के अनुसार, अल्लेपु गंगोत्री को उसी कॉलोनी के एक युवक से प्यार हो गया था. दोनों परिवारों को समझाने के बाद 26 सितंबर को बुजुर्गों की मौजूदगी में उनका प्रेम विवाह करा दिया गया.
सदमे में है परिवारदशहरा पर्व के अवसर पर गंगोत्री दो अक्टूबर को अपने पति के साथ मायके आई थी. उस दिन खाना खाते समय पति-पत्नी में झगड़ा हुआ था. बाद में पति-पत्नी साथ घर चले गए. इसके बाद गुरुवार (दो अक्टूबर) की आधी रात के बाद अल्लेपु गंगोत्री ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. अल्लेपु गंगोत्री के परिवार के लोग उसके द्वारा आत्महत्या जैसा खौफनाक कदम उठा लेने से सदमे में हैं.
मां ने शिकायत में क्या कहा?मृतका के परिवार में हर किसी का रो-रोकर बुरा हाल है. चीख पुकार मची हुई है. स्थानीय लोगों ने बताया कि अल्लेपु का उसके पति से झगड़ा होता रहता था. पति से झगड़े के कारण अल्लेपु गंगोत्री परेशान रहती थी. वहीं मृतका की मां शारदा ने पुलिस में शिकायत की है कि मेरे घर में उनकी बेटी का अपने पति के साथ झगड़ा हुआ था. इसी बात को लेकर उनकी बेटी ने आत्महत्या कर ली. इब्राहिमपटनम पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
-
You may also like
दुनिया के 10 देश, जहां बिना कंपनी स्पांसरशिप के ही मिल जाता है वर्क वीजा
किरायेदार से मनमानी नहीं कर सकेगा मकान` मालिक जानिये अधिकार, क्लिक करके जाने पूरी खबर
पीएम मोदी 8 अक्टूबर को नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का करेंगे उद्घाटन
बिहार कांग्रेस ने चुनाव आयोग के सामने रखी पांच मांगें, एसआईआर पर उठाए सवाल
झारखंड: बोकारो पुलिस ने भारी मात्रा में मादक पदार्थ के साथ दो को दबोचा