आमतौर पर सेलेब्स सोशल मीडिया के जरिए अपने जीवन से जुड़े अपडेट्स फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं। कई बार उनके पोस्ट उन्हें मुसीबत में भी डाल देते हैं. ऐसा ही कुछ एक बॉलीवुड स्टार्स (Bollywood stars) के साथ हुआ जब उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक रेस्टोरेंट में लंच का वीडियो शेयर किया। इस बीच आइए जानें कौन हैं वो बॉलीवुड सितारे जो हिंदू होते हुए भी खाते हैं बीफ?
काजोलबॉलीवुड स्टार्स (Bollywood stars) काजोल ने जिस डिश का जिक्र किया उसका नाम ‘बीफ पेपर’ है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि काजोल के सामने एक डिश रखी जाती है, बाद में उस पर ग्रेवी डाली जाती है. इसके बाद काजोल रयान को बुलाती हैं. वह उनसे पूछती हैं कि यह कौन सी डिश है. जिस पर रयान कहते हैं कि यह बीफ डिश है. इसके बाद काजोल मुस्कुराते हुए कहती हैं कि बाय फ्रेंड्स, मुझे अब यह डिश खानी है, इसलिए मैं यह वीडियो बंद कर रही हूं. इसके बाद एक्ट्रेस ने सफाई भी दी थी.
ऋषि कपूरदिवंगत बॉलीवुड स्टार्स (Bollywood stars) अभिनेता ऋषि कपूर ने 67 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया और वह अपने शानदार फिल्मी सफर के लिए हमेशा लोगों के दिलों में बने रहेंगे। एक बार महाराष्ट्र में गोमांस और गौहत्या पर प्रतिबंध का विरोध करते हुए ऋषि कपूर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा था, “मैं गुस्से में हूं। कोई क्या खाए? उनके धर्म को इससे क्यों जोड़ा जा रहा है? उन्होंने आगे लिखा, ‘मैं हिंदू हूं और गोमांस खाता हूं, क्या ऐसा करने से मैं कम धार्मिक हो जाता हूं?’
उन्होंने आगे कहा कि ऋषि कपूर के अनुसार देश में किसी के खाने-पीने पर कोई प्रतिबंध नहीं होना चाहिए। कपूर ने एक अन्य ट्वीट में लिखा कि उन्हें पोर्क चॉप भी बहुत पसंद है, उनके अनुसार, भले ही भारत में यह प्रतिबंधित है, लेकिन ऐसे कई देश हैं जहां यह प्रतिबंधित नहीं है और उनके ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने ऋषि कुमार के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर किया।
कंगना रनौतबता दें की बॉलीवुड स्टार्स (Bollywood stars) कंगना रनौत का बीफ पर ट्वीट वायरल हो रहा है। हिमाचल प्रदेश के मंडी से बीजेपी उम्मीदवार कंगना रनौत ने इस ट्वीट के साथ सभी अफवाहों को पूरी तरह से खारिज कर दिया और कहा कि वह बीफ नहीं खाती हैं। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें हिंदू होने पर गर्व है. कंगना रनौत के इस ट्वीट पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं.
You may also like
राजस्थान में डिजिटल क्रांति! सीमावर्ती 56 गांवों में पहली बार शुरू हुई इंटरनेट सेवा, बॉर्डर पर तैनात जवानों को बड़ी राहत
Shardiya Navratri 2025 Day 9 Puja : नवरात्रि के अंतिम दिन करें मां सिद्धिदात्री की पूजा, जानें विधि, मंत्र, भोग विधान और आरती
दिल्ली में बंदर के हमले से घबराए अफसर 7वीं मंजिल से गिरे, अस्पताल में भर्ती
मिशन शक्ति 5.0 अभियान: वृहद स्वास्थ्य शिविर में 112622 महिलाओं के ब्रेस्ट कैंसर की जांच
ऑपरेशन सिंदूर प्रमाण है, जब तीनों सेनाएं साथ आती हैं तो ताकत कितनी बढ़ जाती है : राजनाथ सिंह