मॉडल टाउन क्षेत्र में व्यापारी द्वारा नौकरानी से दुष्कर्म मामला राष्ट्रीय महिला आयोग और अनुसूचित जनजाति आयोग में पहुंच गया है। दोनों आयोग ने तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए है। एसपी गंगाराम पूनिया ने इस मामले की जांच अब एएसपी कांची सिंघल को दे दी है। यह जांच तीसरी बार बदली गई है।
पहले सिविल लाइन थाना में मामला दर्ज हुआ तो मॉडल टाउन चौकी प्रभारी मामले की जांच कर रही थी। इसके बाद यह मामला कुछ दिन पहले ही महिला थाना में ट्रांसफर किया गया था। अब इस मामले की जांच एएसपी को दी गई है। बताया जा रहा है कि इस मामले की शिकायत दिल्ली की एक एनजीओ ने आयोग में दी थी।
मॉडल टाउन के व्यापारी अनिल गुप्ता के घर पर दिल्ली की एजेंसी से झारखंड की एक महिला नौकरानी लगी थी। महिला का आरोप है कि 5 अगस्त को एजेंसी ने युवती को करनाल भेजा। आरोप है कि अकेली पाकर 14 अगस्त को कारोबारी ने उसके साथ दुष्कर्म किया और 22 अगस्त को उसने पुलिस को शिकायत दी थी। आरोपित अनिल गुप्ता ने कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका लगाई थी, जिसे खारिज कर दिया गया था। वह अभी भी फरार है।
You may also like

गाजियाबाद: दिल्ली ब्लास्ट के बाद होटल, मेट्रो और नमो भारत स्टेशन पर ताबड़तोड़ चेकिंग,चारों तरफ हाई अलर्ट

लाल किले के पास धमाके के बाद राजस्थान में हाई अलर्ट, दरगाह से लेकर बाजारों तक बढ़ाई गई सुरक्षा

फिदायीन हमला हो सकता है दिल्ली धमाका, i20 कार के तार फरीदाबाद टेरर मॉड्यूल से जुड़े होने की आशंका – रिपोर्ट

ऐसी वाइफ नसीब से मिलती है… पति को क्या पता था 'रीलबाज' अंजलि ही…!

दिल्ली विस्फोट : अमेरिका ने संवेदना व्यक्त की, कहा- स्थिति पर है 'बारीकी से नजर'





