कोटा में पति ने पत्नी पर नौकरी मिलने के बाद उसे ठुकराने का आरोप लगाया है। पति का कहना है कि उसने अपनी पत्नी को पढ़ाकर रेलवे में सरकारी नौकरी दिलाई, लेकिन नौकरी लगने के बाद पत्नी ने उसे करीब दो महीने पहले छोड़ दिया।
उसका आरोप है कि उसकी पत्नी ने डमी कैंडिडेट के जरिए नौकरी पाई है। इसके बाद फिलहाल युवक की पत्नी को सस्पेंड कर दिया गया है। मामले की जांच रेलवे की ओर से की जा रही है। पति ने पत्नी के खिलाफ पुलिस थाने सहित कई जगह शिकायत दी है। क्या है मामला फरियादी मनीष मीणा का कहना है कि उसकी पत्नी सपना मीणा मूलतः सवाई माधोपुर की रहने वाली है। वर्तमान में कोटा डीआरएम कार्यालय में नौकरी कर रही है। उसका दावा है कि उसने 15 लाख कर्जा लेकर पत्नी को पढ़ाया है। इसके चलते उसकी जमीन भी दांव पर लग गई है। मनीष मीणा का आरोप है कि रेलवे भर्ती बोर्ड अजमेर ने ग्रुप डी की भर्ती साल 2019 में निकाली थी, जिसमें उसकी पत्नी ने ऑनलाइन आवेदन किया था। इसमें उसने अपने ही एक रिश्तेदार के जरिए डमी कैंडिडेट इस परीक्षा में बैठा दिया। इसके बाद सीधा ट्रेनिंग के लिए ही सपना अप्रैल 2023 में हरियाणा के सिरसा गई। मनीष का आरोप है कि उसकी पत्नी को बीकानेर में जॉइनिंग दी गई और इसके बाद से वो उससे अलग रह रही है। बाद में म्यूचुअल ट्रांसफर करते हुए वो कोटा आ गई, लेकिन पत्नी अब उसके साथ नहीं रहना चाहती। मनीष ने इसकी शिकायत डीआरएम, भीमगंजमंडी, पश्चिम मध्य रेलवे महाप्रबंधक और विजिलेंस को भी की है। इसके बाद कार्रवाई करते हुए उसकी पत्नी को सस्पेंड किया गया है। मनीष की मांग है कि रेलवे को उसे बर्खास्त करना चाहिए। इस मामले में उसे सजा भी होनी चाहिए। एग्जाम के दौरान लिए गए फिंगरप्रिंट और फोटो और अन्य दस्तावेजों की जांच भी करनी चाहिए। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य अधिकारी सौरभ जैन बोले महिला कर्मचारी सपना मीणा के रेलवे भर्ती परीक्षा में डमी कैंडिडेट के जरिए पास होने का आरोप उसके पति मनीष मीणा ने लगाया है, शिकायत पर उसे निलंबित किया गया है। मामले की जांच भी की जा रही है।
You may also like
'सरकार के फैसले सही, देश एकजुट', पहलगाम हमले पर मौलाना रशीद महली
पाकिस्तानी विशेषज्ञों ने बताया सिंधु जल संधि स्थगित करने का असर कितना बड़ा होगा
ईशा देओल ने शेयर की बचपन की तस्वीरें, मासूमियत पर दिल हार बैठे फैंस
Planning to Change Surname in Aadhaar? Here's the New Government Rule and Full Step-by-Step Process
दरभंगा में शराब तस्करी का बड़ा खुलासा: ट्रक पर शराब विरोधी नारे, फिर भी भरी थी शराब