भारत के पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट में इन दिनों जबरदस्त रौनक देखने को मिल रही है. जीएसटी 2.0 लागू होने के बाद टैक्स दरों में कमी का सीधा असर ग्राहकों की जेब और ऑटोमोबाइल कंपनियों की सेल पर दिखाई दे रहा है. खासतौर पर मारुति सुजुकी, हुंडई और महिंद्रा जैसी बड़ी कंपनियों के शोरूम में ग्राहकों की भीड़ लगातार बढ़ रही है. ईटी की रिपोर्ट के मुताबिक, उद्योग से जुड़े एक्सपर्ट्स के मुताबिक, सोमवार और मंगलवार को बुकिंग्स पिछले कुछ हफ्तों की तुलना में करीब चार गुना तक बढ़ी है.
क्यों बढ़ी अचानक बुकिंग्स?दरअसल, में बदलाव से पहले सितंबर के शुरुआती तीन हफ्तों में कंपनियों ने जानबूझकर फैक्ट्री से नई गाड़ियां कम भेजी थी. डीलर्स भी पुराने स्टॉक को क्लियर करने पर फोकस कर रहे थे, ताकि टैक्स कटौती के बाद नई प्राइस लिस्ट के हिसाब से मार्केट में ताजगी बनी रहे. अब तक जीएसटी रेट घटकर छोटी कारों और 4 मीटर से कम की एसयूवी पर सिर्फ 18 प्रतिशत रह गया है. ( पहले 28 प्रतिशत टैक्स और सेस देना पड़ता था) तो ग्राहकों को लगभग 8.5% और 10 प्रतिशत तक का सीधा फायदा मिल रहा है.
त्योहारों का बोनस असरनवरात्रि और आने वाले धनतेरस-दिवाली जैसे त्योहारों ने इस मांग को और बढ़ावा दिया है. फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) के पूर्व अध्यक्ष विनकेश गुलाटी का कहना है कि नवरात्रि के पहले ही दिन से ग्राहकों का रुझान जबरदस्त रहा है. पिछले साल के मुकाबले इस बार सेल कम से कम 50 प्रतिशत ज्यादा रहने की उम्मीद है. उन्होंने ये भी माना कि अगर सप्लाई चेन और फाइनेंसिंग तुरंत पूरी हो जाती है तो ये सेल दोगुनी तक हो सकती थी.
कंपनियों का क्या कहना है?ने बताया कि रोजाना मिलने वाली बुकिंग्स 10,000 से बढ़कर 15,000 यूनिट्स हर दिन हो गई हैं।. नवरात्रि के पहले दिन ही कंपनी ने 30,000 गाड़ियां डिलीवरी की.
टाटा मोटर्स ने त्योहारी शुरुआत पर ही 10,000 गाड़ियों की डिलीवरी कर डाली, जिससे साफ है कि GST कट का असर पूरे उद्योग पर दिख रहा है.
You may also like
झारखंड के सभी स्थानों पर तीन से पांच अक्टूबर तक बारिश की संभावना
स्मैक तस्करी करते दो तस्कर दबोचे, बाइक जब्त
टी20 इतिहास में पांचवीं बार, न्यूजीलैंड के नाम जुड़ा शर्मनाक रिकॉर्ड
ICC Women's World Cup 2025: ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड, यहां देखिए Match Prediction और संभावित प्लेइंग XI
What Is Youtube Premium Lite In Hindi: क्या है यूट्यूब प्रीमियम लाइट?, वीडियो देखते हैं तो मिलेगी ये सुविधा