नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर अक्सर कई तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं। इसमें से कई वीडियो ऐसे होते हैं, जिसे देखने के बाद हम जोर-जोर से हंसने को मजबूर हो जाते हैं। वहीं कई ऐसे रहते हैं, जिसे देखकर हम इमोशनल हो जाते हैं।
ऐसे भी कई वीडियो रहते हैं, जिसे देखकर हमारा खून खौल उठता है। ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जो ब्रिटेन का बताया जा रहा।
जानिए क्या है वीडियो में? वायरल हो रहे वीडियो को लेकर कहा जा रहा है कि इसमें दिख रहा शख्स पाकिस्तान का मोहम्मद नाम का व्यक्ति है। वह इंग्लैंड में एक 12 साल की बच्ची के साथ छेड़छाड़ कर रहा था। लोगों ने उसे बच्ची को गलत ढंग से छूते हुए देख लिया। सबने मोहम्मद को पकड़ लिया और जबरदस्त कुटाई कर दी। गोरों ने मिलकर मोहम्मद को अधमरा कर दिया। उसे इतना पीटा की सही से रो भी नहीं पा रहा था।
उठाकर पाकिस्तान फेंकों इनकोवीडियो देखने के बाद लोग तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर्स ने लिखा है कि उसके लिंग को काटकर फेंक देना चाहिए। एक अन्य यूजर ने लिखा है कि इन्हें वापस इनके देश भेज दिया जाए। एक अन्य यूजर ने लिखा है कि क पाकिस्तानी ब्रिटेन में आकर वहाँ के रूल्स को तोड़ रहा है और लोग खामोश है। ऐसे मुजरिमों को तो हमेशा के लिए बैन कर देना चाहिए .
You may also like
'मैं किसी और से करती हूं प्यार' भरी पंचायत में पिता और भाई ने बेटी को गोलियों किया छलनी ♩
2025 Jeep Compass Facelift Unveiled: Bold Design, Premium Features, India Launch Soon
नहीं मिली सोने की चैन, तो बेचैन हो उठा दूल्हा। दुल्हन ने मांगा दहेज तो वर पक्ष के उड़ गए होश ♩
सहारा समूह की मुश्किलें बढ़ीं! देश में 16 ठिकानों पर फैली हजारों करोड़ों की सम्पत्ति पर ED की नजर
अरशद नदीम ने नीरज चोपड़ा के न्यौते को ठुकराया, एशियन चैंपियनशिप की तैयारी में जुटे