Next Story
Newszop

बर्बाद नहीं जा रही UPSC एस्पिरेंट्स की मेहनत, 'प्रतिभा सेतु' से मिल रही शानदार जॉब, PM Modi ने की तारीफ

Send Push

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने 125वें मन की बात कार्यक्रम में Pratibha Setu Portal की सराहना की. उन्होंने इसे टैलेंट का पुल बताते हुए कहा कि ये पोर्टल उन हजारों कैंडिडेट्स के लिए आशा की नई किरण है, जिन्होंने UPSC की कठिन परीक्षा के सभी स्टेप्स को सही से पार कर लिए हैं, लेकिन लास्ट मेरिट लिस्ट में उनका नाम नहीं आ पाया.

पीएम मोदी ने क्या कहा?

UPSC देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है. कई बार लोग केवल थोड़े से अंतर से फाइनल लिस्ट में जगह नहीं बना पाते. ऐसे कैंडिडेट्स को दोबारा तैयारी करनी पड़ती है. जिससे समय और पैसे की बर्बादी होती है. लेकिन अब प्रतिभा सेतु जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म इन होनहार स्टूडेंट्स के लिए अवसर और गरिमा दोनों को बनाए रखेगा.

क्या है प्रतिभा सेतु पोर्टल

प्रतिभा सेतु पोर्टल UPSC का एक खास इनिशिएटिव है, जिसका मकसद है उन बच्चों को नए अवसर दिलाना है जो सभी स्टेप्स पास करने के बावजूद सलेक्ट नहीं हो पाए. पहले इसे Public Disclosure Scheme (2018) के नाम से जाना जाता था. अब नए नाम प्रतिभा सेतु के साथ इसे और सशक्त बनाया गया है. इस पोर्टल पर 10,000 से ज्यादा कैंडिडेट्स का डेटा अवेलेबल है.

इनमें ये परीक्षाएं शामिल हैं

सिविल सर्विसेज परीक्षा (CSE), इंडियन फॉरेस्ट सर्विस (IFoS), इंजीनियरिंग सर्विसेज (IES), सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्सेज (CAPF), इंडियन इकोनॉमिक सर्विस / इंडियन स्टैटिस्टिकल सर्विस (IES/ISS), कॉम्बाइंड मेडिकल सर्विसेज, कॉम्बाइंड डिफेंस सर्विसेज (CDS) और कॉम्बाइंड जियो-साइंटिस्ट परीक्षा शामिल है.

कैसे काम करता है प्रतिभा सेतु पोर्टल

सरकारी और प्राइवेट कंपनियां इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कर सकती हैं. वेरिफिकेशन के बाद उन्हें लॉगिन आईडी दी जाती है. वे कैंडिडेट्स की एजुकेशन क्वालिफिकेशन, एग्जाम डिटेल और बेसिक कॉन्टैक्ट जानकारी देख सकते हैं.
इससे कंपनियां सीधे इन कैंडिडेट्स को नौकरी दे सकती हैं. डेटा पूरी तरह सेफ और ट्रांसपेरेंट सिस्टम के जरिए अवेलेबल कराया जाता है.

क्यों खास है ये पोर्टल?

प्रतिभा सेतु ये इन्श्योर करता है कि उन कैंडिडेट्स को भी अवसर मिले जो कड़ी मेहनत कर के सभी स्टेप्स पास करते हैं लेकिन फाइनल में अपनी जगह नहीं बना पाते हैं. ये पोर्टल सरकार, प्राइवेट सेक्टर और कैंडिडेट्स तीनों के लिए फायदेमंद साबित हो रहा है.

Loving Newspoint? Download the app now