मुरादाबाद जिले के मझोला थाना क्षेत्र में एक युवती ने अपने पति पर धोखाधड़ी, प्रताड़ना और जान से मारने की धमकी देने का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता का कहना है कि शादी के बाद इकरार तीन बार जबरन उसका गर्भपात करवा चुका है। अब वह मारपीट कर रहा है और दहेज की मांग भी कर रहा है।
लखनऊ: मुरादाबाद जिले के मझोला थाना क्षेत्र में एक युवती ने अपने पति पर धोखाधड़ी, प्रताड़ना और जान से मारने की धमकी देने का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता ने बताया कि तीन साल पहले राज नामक युवक से उसकी दोस्ती हुई थी और फिर कुछ समय बाद दोनों ने शादी कर ली। लेकिन बाद में उसे पता चला कि राज असल में मुस्लिम समुदाय से है और उसका असली नाम इकरार है। यही नहीं वह पहले से शादीशुदा है और तीन बच्चों का पिता भी है।
मारपीट का आरोपपीड़िता का कहना है कि शादी के बाद इकरार तीन बार जबरन उसका गर्भपात करवा चुका है। अब वह मारपीट कर रहा है और दहेज की मांग भी कर रहा है। जब उसने इस बारे में विरोध किया तो इकरार का परिवार भी धमकाने लगा। इसके बाद युवती से पुलिस में एफआईआर दर्ज करवाई। जानकारी के अनुसार, युवती की शादी 28 2022 को हुई थी। शादी से पहले एक साल तक वह राज यानी इकरार को हिंदू समझती रही। लेकिन शादी के दो साल बाद उसे हकीकत पता चली। जब उसने सच्चाई का विरोध किया, तो पति और उसके परिवार ने उसे प्रताड़ित करना शुरू कर दिया।‹›
पुलिस से सुरक्षा की मांगपीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी इकरार, उसके पिता इसरार, मां अफसाना, राजा और जरार के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। इंस्पेक्टर मझोला का कहना है कि मामले की जांच जारी है और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की जाएगी। वहीं पीड़िता ने पुलिस से सुरक्षा और न्याय की मांग की है।
You may also like
बैंक पहुंचकर बोला शख्स मुझे अपने खाते का बैलेंस चेक करना है, जब चेक किया अकाउंट तो देखकर हर किसी के उड़ गए होश ι
Bajaj Avenger Street 160: A Stylish, Comfortable, and Budget-Friendly Cruiser for Everyday Riders
मथुरा में युवती की हत्या का मामला: पति पर आरोप, शव की पहचान हुई
शराब के नशे में लड्डू समझकर खा लिया बारूद का गोला, धमाके में उड़ा मालिक संग कुत्ता, हो गए टुकड़े-टुकड़े ι
महिला अभियंता का हाईकोर्ट में तबादला मामला: 10 किमी से 300 किमी दूर