मुजफ्फरपुर। दांपत्य जीवन में यदि एक-दूसरे के प्रति विश्वास खत्म हो जाए तो सबकुछ तबाह हो जाता है। अहियापुर थाना क्षेत्र की बड़ा जगन्नाथ पंचायत निवासी रवि कुमार के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ।
उनका दांपत्य जीवन सामान्य चल रहा था। कुछ दिन पहले उन्होंने अपनी पत्नी के व्यवहार में बदलाव नोटिस किया। बाद में उन्हें अपनी पत्नी के विवाहेतर संबध होने का शक होने लगा। उसके बाद उन्होंने अपनी पत्नी पर नजर रखना शुरू कर दिया।
ऐसा ही सबकुछ चल रहा था। बीती रात की बात है। जब रवि घर लौटे तो उन्होंने देखा कि उनकी पत्नी वीडियो काल पर लगी है। किसी पुरुष से बात कर रही थी। वह संभवतः उसका प्रेमी था। जब रवि ने अपनी पत्नी से पूछा कि वह किससे बात कर रही थी? पत्नी ने इसका कोई जवाब नहीं दिया।
रवि की उत्सुकता बढ़ती जा रही थी। वे जानना चाह रहे थे कि आखिर रात में वीडियो काल पर किससे बात करती है। रवि ने पत्नी से फोन छीनने का प्रयास किया, जिससे उसकी पत्नी भड़क गई। उसने किचन से बेलन उठाकर रवि पर हमला कर दिया।
इस अचानक हमले की रवि को आशा नहीं थी। उनका सिर फट गया और उसकी नाक की हड्डी टूट गई। इसके बाद रवि ने शोर मचाना शुरू किया। आवाज सुन आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। जब लोग वहां पहुंचे तो उन्होंने दोनों को अलग किया और मामला शांत हुआ।
इसके बाद घायल रवि को इलाज के लिए एसकेएमसीएच में भर्ती कराया। फिलहाल रवि का उपचार चल रहा है और उसकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है। इस घटना के संबंध में अहियापुर थानाध्यक्ष ने बताया कि पीड़ित की ओर से कोई आवेदन नहीं दिया गया है। यदि आवेदन मिलेगा तो जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
यह घटना इस बात का प्रमाण है कि पारिवारिक संबंधों में विश्वास और संवाद की कितनी अहमियत होती है। जब एक साथी का दूसरे पर से भरोसा खत्म हो जाता है तो रिश्ते में दरार आना स्वाभाविक है। इस प्रकार के मामलों में अक्सर देखा गया है कि संवाद की कमी और विश्वास की कमी के कारण रिश्ते में तनाव उत्पन्न होता है।
You may also like

अरे यह क्या... श्रेयस अय्यर की गंभीर हालत, हो रही इंटरनल ब्लीडिंग, सिडनी अस्पताल के ICU में भर्ती

गाजा में तैनात होगी पाकिस्तानी सेना, ये 2 मुस्लिम देश भी भेजेंगे सैनिक! हमास के हथियार छोड़ने पर इजरायल का बड़ा बयान

'ऐसा कौन सा नशा करते हो सर...' अमिताभ बच्चन ने रात 12:15 पर किया ट्वीट तो लोगों ने दी नॉन वेज न खाने की सलाह

Rajasthan: सरकारी और निजी स्कूलों के बच्चे अब आएंगे एक ही यूनिफार्म में नजर! सरकार करने जा रही घोषणा

बवासीर: प्रकार, लक्षण और घरेलू उपचार




