Actress: फिल्म इंडस्ट्री में लिपलॉक एक बहुत ही आम बात है. आजकल हर फिल्म में इंटिमेसी देखने को मिलती है. लिपलॉक कपल्स के बीच तो देखने को मिलता ही है, लेकिन एक पिता और बेटी के बीच भी लिपलॉक हुआ है. इस पर काफी विवाद हुआ था. इतना ही नहीं, कई अभिनेत्रियों (Actress) ने अपने सारे कपड़े उतारकर बोल्ड फोटोशूट करवाए हैं. तो चलिए इसी बीच जानते हैं कि वो कौन सी अभिनेत्रियां हैं जिन्होंने पैसों के लिए गंदे काम किए?
बाप-बेटी ने की हदें पारहम बात कर रहे हैं बॉलीवुड अभिनेत्री (Actress) पूजा भट्ट और महेश भट्ट की. दोनों ने एक मैगज़ीन कवर के लिए फोटोशूट कराया था. दोनों एक-दूसरे को लिप-लॉक करते नज़र आए. पिता और बेटी की इस तस्वीर ने तहलका मचा दिया था. इस विवादास्पद तस्वीर को लेकर देशभर में काफी विवाद हुआ था.
विवाद तब और बढ़ गया जब महेश भट्ट ने कहा कि अगर पूजा भट्ट मेरी बेटी न होतीं, तो मैं उनसे शादी कर लेता. 90 के दशक में एक मैगज़ीन के कवर पेज पर एक तस्वीर छपी थी। इसमें पूजा भट्ट और महेश भट्ट एक-दूसरे को होंठों पर किस कर रहे थे.
इस Actress ने करवाया न्यूड फोटोशूट!डब्बू रतनानी का साल 2020 का कैलेंडर फोटोशूट अभिनेत्री (Actress) कियारा आडवाणी की वजह से काफी चर्चा में रहा था। इस फोटोशूट में एक्ट्रेस खुद को केले के पत्ते से ढकती नजर आई थीं. फ़ोटोग्राफ़र डब्बू रतनानी ने कियारा के साथ एक बिहाइंड द सीन (BTS) तस्वीर शेयर की है।
डब्बू ने यह तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है। तस्वीर में डब्बू खुद कियारा के साथ मस्ती करते नज़र आ रहे हैं। साथ ही, कियारा की तरह उन्होंने खुद को केले के पत्ते से ढक रखा है।
मंदिरा बेदी की बिकनीबॉलीवुड अभिनेत्री (Actress) मंदिरा बेदी अब फिल्मों और टीवी शोज में ज्यादा नजर नहीं आती हैं, लेकिन वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। हाल ही में मंदिरा ने सोशल मीडिया पर पीले रंग की बिकिनी में अपनी एक तस्वीर शेयर की है, जिसे फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं. इन तस्वीरों को देखकर कहा जा सकता है कि मंदिरा ने उम्र को भी मात दे दी है।
You may also like
Box Office: 'महावतार नरसिम्हा' ने 35वें दिन रणबीर की 'एनिमल' को दी धोबी-पछाड़, 'सैयारा' का बना ये हाल
How To Book LPG Cylender On WhatsApp: WhatsApp पर बुक कराएं सिलेंडर, सेव कर लें नंबर, समझें तरीका और फायदे
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद को जयंती पर किया नमन
सितंबर 2025 से बदल जाएंगे GST, LPG दाम, बैंक छुट्टियां और कई अहम नियम – जानें आपके खर्च पर कितना असर
ट्रंप की धमकियां बेअसर, भारत रूस से बढ़ाएगा तेल की खरीद: रिपोर्ट