Varanasi News: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में एक युवती को शादी के लिए 1 लाख रुपये में बेचने का मामला सामने आया है. युवती ने अल्ताफ नामक शख्स पर शादी के लिए बेचने का आरोप लगाया है. मामले में तीन लोगों को आरोपी बनाया गया है. .
पीड़िता ने बताया कि उसे शादी के लिए कोर्ट ले जाने की कोशिश की गई, किसी तरह युवती थाने पहुंची और पुलिस को तहरीर दी. पीड़िता नेहा (बदला हुआ नाम) ने बताया- मैं अपनी दीदी के घर जाने के लिए निकली थी. मुझे ट्रेन में अल्ताफ र मिला. उसने मुझसे बातचीत शुरू की. फिर हमारे बीच दोस्ती हो गई.
नेहा ने बताया- बातचीत के दौरान अल्ताफ ने मुझे कहा कि मेरे साथ फर्रुखाबाद चलो. मैं भी उसकी बातों में आ गई. फिर हम आगरा उतर गए. लेकिन आगरा से कोई गाड़ी नहीं मिली तो अल्ताफ के साथ मैं कायमगंज जाने के लिए मैनपुरी आ गई, मैनपुरी में अल्ताफ रिश्तेदार के यहां जाने की बात कहकर मुझे लेकर उतर गया. वहां से वह मुझे करहल थाना क्षेत्र ले आया. जहां वो हृदेश नाम के लड़के से शादी की बात करने लगा.
हृदेश का रिश्तेदार रामनिवास पाल निवासी शहादतपुर भी शादी की बात करने का दबाव बनाने लगा. ये तीनों मुझे कोर्ट में शादी कराने के लिए करहल तहसील ले आए. पीड़िता का कहना है कि वह शादी नहीं करना चाहती. इसलिए उसने शादी का विरोध किया. तब रामनिवास पाल ने कहा कि अल्ताफ एक लाख रुपये में तुम्हें बेचा है. युवती किसी तरह वहां से उन्हें चकमा देकर भाग निकली. फिर सीधे थाने पहुंची.
युवती का करवाया मेडिकल
पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर आरोपी अल्ताफ, रामनिवास पाल और हृदेश के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया है. तीनों आरोपी फिलहाल फरार हैं. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है. अभी तक उनका कोई सुराग नहीं मिला है. पुलिस ने कहा कि जल्द ही आरोपी गिरफ्त में होंगे. पीड़िता का भी मेडिकल कराया जा रहा है. उसे मेडिकल के बाद कोर्ट में पेश किया जाएगा.
You may also like
BAN vs WI 2nd ODI: बांग्लादेश ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाज़ी, यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग XI
Defence Minister Rajnath Singh On Police Commemoration Day : सेना और पुलिस का मिशन एक ही है, राष्ट्र की रक्षा, पुलिस स्मृति दिवस पर बोले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
यश चोपड़ा की पुण्यतिथि पर जैकी श्रॉफ ने दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि
Thamma Review: आयुष्मान खुराना की फिल्म थामा हुई रिलीज, पहला रिव्यू आया सामने, थियेटर्स में देखने लायक हैं....
यहां मौत होने पर रिश्तेदार खा जाते हैं मुर्दे का` मांस, वजह जान नहीं होगा यकीन