देश की सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने दिवाली के मौके पर एक खास ऑफर शुरू किया है. अब नए ग्राहक सिर्फ 1 रुपये के टोकन शुल्क पर एक महीने तक 4G मोबाइल सेवा का लाभ उठा सकते हैं. यह दिवाली बोनान्ज़ा ऑफर 15 अक्टूबर से 15 नवंबर 2025 तक रहेगा. इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स, हर दिन 2GB हाई-स्पीड डेटा, हर दिन 100 SMS और केवाईसी नियमों के अनुसार मुफ्त सिम कार्ड मिलेगा.
BSNL के CMD ए रॉबर्ट जे रवि ने कहा, BSNL ने पूरे देश में मेक-इन-इंडिया तकनीक से बना नया 4G नेटवर्क शुरू किया है, जो आत्मनिर्भर भारत के सपने को आगे बढ़ाता है. के तहत पहले 30 दिनों तक बिल्कुल मुफ़्त सेवा शुल्क रखा गया है, ताकि ग्राहक हमारे स्वदेशी 4G नेटवर्क का अनुभव कर सकें. हमें भरोसा है कि हमारी सेवा की गुणवत्ता, कवरेज और BSNL पर ग्राहकों का विश्वास उन्हें इस मुफ़्त अवधि के बाद भी हमारे साथ बनाए रखेगा.
दिवाली बोनान्ज़ा प्लान कैसे लें?अपने नजदीकी BSNL ग्राहक सेवा केंद्र (CSC) पर जाएं और वैध केवाईसी दस्तावेज़ साथ लेकर जाएं. दिवाली बोनान्ज़ा प्लान (₹1 एक्टिवेशन) का अनुरोध करें, केवाईसी प्रक्रिया पूरी करें और फ्री सिम प्राप्त करें. सिम अपने फोन में डालें और दिए गए निर्देशों के अनुसार उसे सक्रिय (activate) करें. जैसे ही सिम सक्रिय होगा, आपके 30 दिनों के मुफ्त लाभ शुरू हो जाएंगे.
5G के लिए तैयार हो रहा इंफ्रास्ट्रक्चर
टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) अब BSNL के साथ अपने 4G प्रोजेक्ट के बाद 5G सेवाओं के लिए टेलीकॉम इंफ्रास्ट्रक्चर को और बढ़ाने की तैयारी कर रही है. TCS के CFO समीर सेक्सरिया ने हाल ही में बताया कि दुनिया भर की कई टेलीकॉम कंपनियां भारत के टेलीकॉम स्टैक में दिलचस्पी दिखा रही हैं. उन्होंने कहा, हमने जो सिस्टम लागू किया है, वह गुणवत्ता के मामले में उद्योग के मानकों से कहीं आगे है.
You may also like
साइबर अपराधियों को मोबाइल सिम उपलब्ध करवाने वाले 769 सिम विक्रेताओं को किया ब्लैकलिस्ट
कुख्यात अपराधी मयंक सिंह को जमशेदपुर जेल भेजने पर जताई गई आपत्ति
कॉमनवेल्थ स्पोर्ट एग्जीक्यूटिव बोर्ड ने वर्ष 2030 के कॉमनवेल्थ खेलों का आयोजन भारत में करने की सिफारिश की
राज्य में अवैध खनन चरम पर, कोड वर्ड से बांटे जा रहे ठेकेः बाबूलाल
दीपोत्सव प्रभु श्रीराम के आगमन का उत्सव: कुलपति