प्यार कभी भी, कहीं भी और किसी से भी हो सकता है. इसमें उम्र की कोई सीमा नहीं होती. लेकिन क्या हो जब कोई दादी की उम्र की महिला को पोते की उम्र के लड़के से इश्क हो जाए? सुनने में अटपटा जरूर लग रहा है, लेकिन ऐसा सच में देखने को मिला उत्तर प्रदेश में.
यहां चार बच्चों की 52 वर्षीय मां को इश्क तो हुआ, लेकिन 25 साल के युवक से, जो कि रिश्ते में उसका पोता लगता है. महिला पति और बच्चों को छोड़ प्रेमी पोते के साथ भाग गई. फिर दोनों ने शादी भी कर ली.
महिला की ये तीसरी शादी है. जानकारी के मुताबिक, दस दिन पहले दलित बस्ती में रहने वाली चार बच्चों की मां ने गांव के ही रिश्ते में लगने वाले अपने पोते संग फरार हो गई. बताया जा रहा है कि 52 वर्षीय इंद्रावती की शादी 20 साल पहले चंद्रशेखर के साथ हुई थी. जिससे उसको एक लड़की और दो लड़का भी पैदा हुए थे.
महिला की चंद्रशेखर के साथ यह दूसरी शादी थी. इससे पहले हुई शादी से भी इंद्रावती को एक लड़की पैदा हुई थी, जिसकी शादी भी चंद्रशेखर ने 2 वर्ष पूर्व की थी. इधर कई सालों से इंद्रावती का चंद्रशेखर से मोह भंग हो गया था. उसे फिर गांव में रहने वाले 25 साल के आजाद से प्यार हो गया. आजाद रिश्ते में उसका पोता लगता है.
रिश्ते में दादी-पोता लगते हैं दोनों
ग्रामीणों की मानें तो एक ही गांव और एक ही जाति का होने के नाते दोनों में दादी और पोते जैसा रिश्ता था. दोनों के प्रेम प्रसंग का मामला दो दिन पहले पुलिस तक भी पहुंचा था, लेकिन बीते रविवार को परिवार और समाज से बेखौफ दोनों ने मंदिर में पहुंचकर शादी रचा ली. वहीं, शादी की खबर लगने पर दोनों के परिवार व बस्ती के लोगों ने दोनों का बायकॉट करने का फैसला किया है.
पति -बच्चों को मारने की रच रही थी साजिश
फरार होने वाली महिला इंद्रावती के पति चंद्रशेखर का आरोप है कि वह रोजी रोटी के लिए दूसरे शहर में रहता था. इसी दौरान उसकी पत्नी का संबंध घर के बगल के ही आजाद से हो गया जब वह घर लौट कर आया तो उसे पत्नी के अफेर का पता चला. चंद्रशेखर का कहना है कि मेरी पत्नी और उसका प्रेमी मिल कर हम लोगों को मारने का प्लान बना रहे थे. मुझे और तीनो बच्चों को जहर दे कर मारने का प्लान बना रहे थे, लेकिन मुझे इसका चल गया और हम लोगों की जान बच गई.
You may also like
पांच साल तक इस्लाम मानने वाली शर्त समेत वक़्फ़ कानून के इन प्रावधानों पर सुप्रीम कोर्ट की रोक
Post Office RD Scheme- पोस्ट ऑफिस की ऐसी स्कीम, जो देगी लाखों का फायदा, जानिए पूरी डिटेल्स
Health Tips- क्या डिहाइड्रेशन के शिकार हो गए है, तुरंत एनर्जी पाने के लिए इन ड्रिंक्स का करें सेवन
Donald Trump's Statement On Brutal Murder Of Indian In America : अमेरिका में भारतीय मूल के व्यक्ति की हत्या पर डोनाल्ड ट्रंप का बयान, कहा-अवैध अप्रवासी अपराधियों पर नरमी बरतने के दिन खत्म हुए
मीन साप्ताहिक राशिफल, 15 से 21 सितंबर 2025 : परिवार का मिलेगा सहयोग, लेकिन विवादों से रहें दूर