आधी रात का वक्त था. एक युवक छिपते-छिपाते एक घर में दाखिल हुआ. तभी बत्ती जली और घर के लोग जाग गए. युवक को देखते ही चिल्लाए- चोर-चोर. बस फिर क्या था. उसकी पिटाई कर डाली. युवक कहने लगा- प्लीज एक बार मेरी बात तो सुन लो. फिर उसने अपने बारे में ऐसी चीज बताई कि परिवार ने अगली सुबह की उसे अपना दामाद बना लिया. अब इस शादी की हर कहीं चर्चा हो रही है. घटना उत्तर प्रदेश के जौनपुर की है.
दरअसल, जिस घर पर युवक दाखिल हुआ था, वहां उसकी गर्लफ्रेंड रहती थी. वो आधी रात को गर्लफ्रेंड से मिलने ही पहुंचा था. मगर किस्मत खराब थी. गर्लफ्रेंड के घर वालों ने उसे चोर समझकर पीट डाला. बाद में जब लड़के ने असलियत बताई तो अगले दिन परिवार ने अपनी बेटी से उसकी शादी करवा दी.
चोर समझकर पीटा
जानकारी के मुताबिक, अजब-गजब ये मामला जासरपतहां थाना क्षेत्र के करीमपुर खुर्द गांव का है. सोमवार की रात, खुटहन थाना क्षेत्र के पनौली गांव निवासी विकास पासवान अपनी प्रेमिका रूबी से मिलने के लिए चुपके से उसके घर में घुस गया. रात के अंधेरे में विकास को घर में घुसते देख किसी ने देख लिया. चोर समझकर उसने शोर मचा दिया. घर के लोग भी जागे फिर सभी ने मिलकर विकास को पकड़ लिया और पिटाई भी कर डाली.
शादी की हो रही चर्चा
पकड़े जाने के बाद जब युवक से पूछताछ की गई, तो उसकी पहचान विकास पासवान के रूप में हुई. युवक ने बताया कि वह चोर नहीं है और अपनी प्रेमिका से मिलने आया है. उसने प्रेमिका का नाम रूबी बताया. यह बात रूबी से कंफर्म की गई कि क्या सच में दोनों का प्रेम प्रसंग चल रहा है. इस पर रूबी ने हामी भर दी और साथ रहने की बात कही. फिर अगली ही सुबह दोनों की शादी करवा दी. अब इस शादी की हर कहीं चर्चा हो रही है.
You may also like

दिल्ली बनी गैस चैंबर! 9 जगहों पर AQI 400 पार, सरकार GRAP 3 से रोकने की कर रही कोशिश

Box Office: 'द ताज स्टोरी' का निकला दम, यामी गौतम की 'हक' पर नोट बरसने शुरू, 'बाहुबली: द एपिक' बहुत पीछे छूटी

फैंस कब और कहां देख सकते हैं भारत-साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज? सब नोट कर लीजिए

प्रकृति काˈ अद्भुत करिश्मा? एक ऐसा अनोखा पेड़ जिस पर उगता है लड़की के आकार जैसा फल﹒

दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण 'गंभीर' श्रेणी में दर्ज, आईटीओ इलाके में 498 तक पहुंचा एक्यूआई





