मध्य प्रदेश के कटनी जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां कानपुर की एक महिला ने कटनी की रहने वाली महिला पर उसके पति को हनीट्रैप में फंसाने और उसे छोड़ने के बदले भारी रकम मांगने का आरोप लगाया है. पीड़ित महिला ने कटनी पुलिस से गुहार लगाई है कि उनके पति को सुरक्षित वापस लाया जाए और आरोपी महिला और उसके परिवार के खिलाफ ठोस कार्रवाई की जाए.
दरअसल, कानपुर की रहने वाली पीड़ित महिला कल्पना पाठक अपने ससुराल वालों के साथ कटनी पहुंचीं और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष कुमार डेहरिया से मिलकर पूरे मामले की शिकायत दर्ज कराई. उन्होंने आरोप लगाया कि कटनी की रहने वाली रोशनी न्यूटला एडम और उसके परिवार में पिता रवी न्यूटला एडम, मां कौटिल्या एडम और भाई राजीव न्यूटला एडम ने उनके पति आशुतोष कुमार मिश्रा को हनीट्रैप में फंसा लिया है.
5 करोड़ की मांगी रिश्वत
कल्पना पाठक ने यह भी आरोप लगाया है कि उनके पति तीन साल से अधिक समय से कटनी में रोशनी के संपर्क में हैं और अपने परिवार से पूरी तरह कट चुके हैं. महिला की शिकायत के अनुसार, रोशनी और उसके परिवार ने पहले उनके पति को छोड़ने के बदले 2 करोड़ रुपये की मांग की थी. जब परिवार ने इतनी बड़ी रकम देने से इंकार किया तो आरोप है कि मांग बढ़ाकर 2 से 5 करोड़ रुपये तक कर दी गई.
फोन कर दी जान से मारने की धमकी
इसके साथ ही कल्पना पाठक का यह भी कहना है कि पैसे न देने पर रोशनी और उसका परिवार उन्हें अपने पति से तलाक लेने का दबाव बना रहा है. उन्होंने बताया कि 11 अगस्त 2021 और 8 सितंबर 2021 को रोशनी ने मोबाइल पर कॉल कर तलाक देने की धमकी दी थी. कल्पना ने अपनी शिकायत में यह भी कहा है कि ऐसा न करने पर रोशनी ने कल्पना और उनकी बेटी को इस दुनिया से मिटा देने की धमकी दी थी.
पीड़िता ने पुलिस को सौंपे सबूत
कल्पना पाठक ने पुलिस को फोन रिकॉर्डिंग भी सौंपी है, जिसमें धमकियां का जिक्र किया गया हैं. पीड़िता के ससुर ने भी अपनी शिकायत में कहा कि रोशनी और उसके परिवार ने आशुतोष मिश्रा को पूरी तरह अपने चंगुल में फंसा लिया है. उन्होंने कहा कि आशुतोष अब न अपनी पत्नी, न माता-पिता, न बेटी, और न ही किसी रिश्तेदार से कोई संपर्क रख रहे हैं. उनका पूरा जीवन जैसे किसी के नियंत्रण में है.
कल्पना पाठक ने कटनी पुलिस से गुहार लगाई है कि उनके पति को सुरक्षित वापस लाया जाए और रोशनी व उसके परिवार के खिलाफ ठोस कार्रवाई की जाए. उन्होंने कहा कि इस मामले से उनका और उनकी मासूम बेटी का जीवन पूरी तरह बर्बाद हो गया है. इस संबंध में एएसपी डॉ. संतोष कुमार डेहरिया का कहना है कि शिकायत प्राप्त हुई है. संबंधित थाने को पूरे मामले की विस्तृत जांच करने के निर्देश दिए गए हैं. पैसे मांगने के आरोप लगे हैं. जिसके हर एक बिंदुओं पर जांच कराएंगे तत्वों के आधार पर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी.
You may also like

Bihar News: शोरूम से दिनदहाड़े लूट ली जाती थी गाड़ियां.. 20 साल में इतना बदला बिहार, CM नीतीश ने दिया जवाब

'ई-कॉमर्स कंपनियों के अनियमित संचालन से स्थानीय व्यापार को खतरा', प्रवीण खंडेलवाल ने वाणिज्य मंत्री को लिखा पत्र

दूध से कई गुना ज्यादा कैल्शियम वाली केल पत्तेदार गोभी है गुणों से भरपूर

पहले काटी हाथ की नस, फिर रेत दिया गला… भाई से निकाह के लिए युवती ने मरवा दिया बॉयफ्रेंड, दरींदगी सुन कांप उठेगी रूह……..

India and China: 1990 में एक ही जगह थे भारत और चीन, फिर ड्रैगन कैसे निकल गया आगे, हर्ष गोयनका ने समझाई पूरी बात





