सोशल मीडिया पर एक मुस्लिम शख्स का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में बूढ़े शेख साहब ने जो कहा है, उसे सुनकर किसी को भी हैरानी होगी. यूं तो ये शेख साहब पैरों से लाचार हैं, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि इनकी कुल 17 बीवियां हैं.
जी हां, आपने बिल्कुल सही सुना. इतना ही नहीं, 17 बीवियों के इकलौते शौहर 84 बच्चों के अब्बा जान भी हैं. इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहे इस वीडियो में इस शख्स के बारे में ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं थी. ऐसे में जब हमने इनकी सच्चाई जानने की कोशिश की तो पता चला कि इनका नाम अल बलुशी है, जो संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के रहने वाले हैं. अल बलुसी को सुपर डैड के नाम से भी जाना जाता है. वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि यूएई के ‘सुपर डैड’ कहे जाने वाले एक बुजुर्ग व्यक्ति से एक अमेरिकी शख्स बातचीत करता है. वो अल बलुशी से पूछता है कि आपके कुल कितने बच्चे हैं? जिसका जवाब देते हुए यूएई के सुपरडैड अल बलुशी बतलाते हैं कि उनके कुल कुल 84 बच्चे हैं. इस पर अमेरिकी शख्स उन्हें बधाई देता है, जिस पर अल बलुशी कहते हैं कि मेरी 17 बीवियां भी हैं. इस जवाब को सुनने के बाद अमेरिकी शख्स हैरान हो जाता है. वो कहता है कि 17 बीवियां, ये तो बहुत ज्यादा हैं. मेरी तो बस एक ही. लेकिन इसके बाद अल बलुशी ने जो किया, उसे सुनकर अमेरिकी शख्स भी धकपका गया. वो एक बीवी की बात सुनते ही जोर-जोर से हंसने लग जाते हैं. अमेरिकी शख्स को भी समझ नहीं आता कि आखिर एक शादी में हंसने वाली कौन सी बात है.
You may also like
Cloudburst in Jammu and Kashmir's Ramban Shuts NH-44: Authorities Urge Travelers to Check Highway Status Before Departure
यात्रियों के लिए खुशखबरी! नागौर से शुरू हुई ग्रीष्मकालीन स्पेशल रेल सेवाएं, यहां देखिये पूरा टाइम शेड्यूल
जानिए इस राशि वालों के लिए कैसी रहेगी गंगा सप्तमी
44 की उम्र में प्रेग्रनेंट हैं ये अभिनेत्री, बुढ़ापे में पति को देगी बाप बनने का सुख, कहलाती है बच्चों की सौतेली मां 〥
RBSE 2025: कक्षा 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम इस तारीख को हो सकता हैं जारी...