Tahawwur Rana: मुंबई में 26/11 आतंकी हमलों का मुख्य साजिशकर्ता तहव्वुर हुसैन राणा एक बार फिर सुर्खियों में है. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की हिरासत में बंद राणा ने अपने परिवार से बात करने की अनुमति मांगते हुए दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में याचिका दायर की है. कोर्ट ने इस याचिका पर NIA को नोटिस जारी किया है और मामले में 23 अप्रैल 2025 को सुनवाई होगी. यह मामला न केवल राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा है बल्कि 17 साल पुराने उस जघन्य आतंकी हमले की साजिश को भी उजागर करता है. जिसने भारत को हिलाकर रख दिया था.
26/11 हमलों का मास्टरमाइंडपाकिस्तानी मूल का कनाडाई व्यवसायी तहव्वुर राणा 26/11 मुंबई हमलों का प्रमुख साजिशकर्ता है. वह लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी डेविड कोलमैन हेडली का करीबी सहयोगी रहा है. 26 नवंबर 2008 को मुंबई में 10 पाकिस्तानी आतंकियों ने ताज होटल, छत्रपति शिवाजी टर्मिनस, नरीमन हाउस और अन्य स्थानों पर हमला किया था. जिसमें 166 लोग मारे गए थे और सैकड़ों घायल हुए थे. राणा को इस हमले की साजिश रचने और इसे अंजाम देने में अहम भूमिका निभाने का आरोपी माना जाता है. प्रत्यर्पण संधि के तहत उसे हाल ही में अमेरिका से भारत लाया गया. जहां वह 14 साल की सजा काट चुका था.
You may also like
(अपडेट) मप्र के शहडोल में बारातियों से भरा पिकअप वाहन पलटा, छह लोगों की मौत और 24 घायल
पोषण ट्रैकर एप्लीकेशन को नवाचार श्रेणी में उत्कृष्टता के लिए मिला प्रधानमंत्री पुरस्कार 2024
ट्रैफिक व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने को लेकर आईजी ने की बैठक, दिये निर्देश
प्रधानमंत्री का हो भव्य स्वागत, प्रत्येक कार्यकर्ता अपने दायित्व का करे निर्वहन: भूपेंद्र चौधरी
एआई के जरिये पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की एक देश एक चुनाव की अपील रही आकर्षण का केंद्र