‘मेला’ एक्टर आमिर खान ने 18 अगस्त को मुंबई में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उसमें आमिर खान और परिवार के सभी सदस्यों के बारे में चौंकाने वाले दावे किए। एक्टर, जो लंबे समय से लाइमलाइट से दूर थे, उन्होंने पहले एक लेटर लिखकर आमिर और फैमिली से सब नाता तोड़ने का ऐलान किया था। और अब उन्होंने ‘दंगल’ अभिनेता पर संगीन आरोप लगाए हैं। उन्होंने दावा किया है कि उनका ब्रिटिश पत्रकार जेसिका हाइन्स से एक बेटा है, जिसका नाम जान है।
फैसल खान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया, ‘जब मैं फैमिली से नाराज हुआ था, तो मैंने एक लेटर लिखा था और उसमें हर फैमिली मेंबर के बारे में बताया था कि वह क्या हैं। मेरा परिवार मुझसे कह रहा था कि शादी करो, शादी करो। आमिर की रीना के साथ शादी टूट चुकी थी। और वह जेसिका हाइन्स के साथ रिलेशनशिप में थे। जिससे उनका बिना शादी के एक बच्चा भी है। लेटर में मैंने लिखा था कि वो उस वक्त किरण के साथ लिव-इन में भी था। मेरे पिता ने दो बार शादी की थी। मेरी कजिन बहन ने भी दो बार शादी की थी। तो मैं ये बोल रहा था कि तुम लोग मुझे क्या सलाह दे रहे हो।’
आमिर खान और जेसिका की मुलाकात
आमिर खान ने अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बीते कुछ दिनों से बात करनी शुरू की है। हालांकि उन्होंने कभी इस बारे में नहीं बताया, जिसका दावा उनके भाई फैसल ने अब किया है। हालाकि साल 2005 में ‘स्टारडस्ट’ मैग्जीन में ये बात छपी थी कि वह जेसिका के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में थे। रिपोर्ट में दावा किया गया था कि सपुरस्टार का ब्रिटिश पत्रकार से एक बच्चा भी है, जिसका नाम जान है और उनकी मुलाकात जेसिका से फिल्म ‘गुलाम’ की शूटिंग के दौरान हुई थी।
आमिर खान ने जेसिका को अबॉर्शन के लिए कहा था
मैग्जीन के आर्टिकल में दावा किया गया था कि जब जेसिका को ये मालूम हुआ कि वह प्रेग्नेंट हैं तो आमिर ने अपना पल्ला झाड़ लिया था। और उनसे अबॉर्शन के लिए कहा था। लेकिन पत्रकार ने बच्चे को जन्म देने और सिंगल मदर बन उसकी परवरिश करने का तय किया था। 2000 के शुरुआत में उन्होंने बेटे को जन्म दिया और उसका नाम जान रखा था। TOI के मुताबिक, जेसिका ने बताया था कि उन्होंने 2007 में लंदन के बिजनेसमैन विलियम टेलबोट से शादी कर ली थी।
आमिर खान के कथित बेटे की फोटो वायरल
जेसिका के बेटे की फोटो दो साल पहले रेडिट पर वायरल हुई थी। जिसे देख लोगों ने कहा था कि ये तो आमिर खान की तरह दिखाई देता है। यूजर्स ने ये भी बताया था कि एक्टर ने कभी पब्लिकली जान को अपनाया नहीं और उसकी लेटेस्ट फोटो ब्रिटिश वोग में छपी थी, जिसमें वह अब काफी बड़ा हो गया है। और हूबहू अपने कथित पिता की तरह दिखाई देता है।
You may also like
कलावा कितने दिन तक पहनना चाहिए और कब बदलना चाहिए? राजाˈ बलि से जुड़ी इस परंपरा के पीछे छुपा है चौंकाने वाला धार्मिक रहस्य
स्टॉक मार्केट में रीगल रिसोर्सेज की मजबूत एंट्री, प्रीमियम लिस्टिंग के कारण मुनाफे में आईपीओ निवेशक
पानीपत जिला परिषद की पूर्व चेयरपर्सन के खिलाफ मामला दर्ज
विशालकाय अजगर निकलने से मचा हड़कंप, वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू
'आप' ने दिल्ली सीएम पर हुए हमले की निंदा की, केजरीवाल ने कहा- लोकतंत्र में हिंसा का कोई स्थान नहीं