अगर आप इस फेस्टिव सीजन में अपने लिए एक नई कार खरीदने की सोच रहे हैं, तो मारुति सुजुकी आपके लिए शानदार ऑफर लेकर आई है. कंपनी ने अक्टूबर 2025 के लिए अपनी कारों पर मिलने वाले डिस्काउंट की घोषणा की है. इसमें खास बात ये है कि इस बार सबसे ज्यादा फायदा मारुति सुजुकी इग्निस पर मिल रहा है. जो नेक्सा शोरूम की एंट्री-लेवल और सबसे किफायती कार है.
Maruti Ignis AMT वेरिएंटकी ओर से जारी ऑफर के तहत इग्निस के AMT वेरिएंट पर ग्राहकों को कुल 75 हजार रुपए तक का लाभ मिल रहा है. इसमें 45 हजार रुपए तक का कैश डिस्काउंट और 30 हजार रुपए तक का स्क्रैपेज बोनस मिल रहा है. वहीं मैनुअल ट्रांसमिशन मॉडल पर भी कंपनी 70 हजार रुपए तक की छूट दे रही है. जीएसटी 2.0 के बाद इग्निस की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 5.35 लाख रुपए हो गई है.
Maruti Ignis इंजन और परफॉर्मेंसइस कार को इफेक्टिव कंट्रोल टेक्नोलॉजी (TECT) प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है. इसमें 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 83 पीएस की पावर और 113 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. ये इंजन 5 स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दोनों के साथ आता है. कंपनी का दावा है कि ये 20.89 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है.
मारुति इग्निस वेरिएंट वाइज नई कीमतें | ||||
1.2L Petrol-Manual | ||||
वेरिएंट | पुरानी कीमत | अंतर | नई कीमत | चेंज % |
Sigma | Rs. 5,85,000 | -Rs. 49,900 | Rs. 5,35,100 | -8.53% |
Delta | Rs. 6,39,000 | -Rs. 54,500 | Rs. 5,84,500 | -8.53% |
Zeta | Rs. 6,97,000 | -Rs. 59,500 | Rs. 6,37,500 | -8.54% |
Alpha | Rs. 7,62,000 | -Rs. 65,000 | Rs. 6,97,000 | -8.53% |
1.2L Petrol-Auto (AMT) | ||||
Delta | Rs. 6,89,000 | -Rs. 59,500 | Rs. 6,29,500 | -8.64% |
Zeta | Rs. 7,47,000 | -Rs. 64,500 | Rs. 6,82,500 | -8.63% |
Alpha | Rs. 8,12,000 | -Rs. 70,000 | Rs. 7,42,000 | -8.62% |
कार में आपको 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले मिलता है. इसके अलावा इसमें पुश स्टार्ट/स्टॉप बटन, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, ड्राइवर सीट हाइट एडजस्टमेंट, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स और TFT स्क्रीन के साथ MID डिस्प्ले जैसे फीचर्स दिए गए हैं. सेफ्टी फीचर्स के तौर पर इसमें डुअल फ्रंट एयरबैग, ABS के साथ EBD, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), रियर पार्किंग सेंसर और कैमरा जैसे फीचर्स मिलते हैं.
Maruti Ignis का मुकाबलाभारतीय बाजार में इस कार का मुकाबला- टाटा टियागो, हुंडई ग्रैंड i10, मारुति वैगनआर, स्विफ्ट जैसी कारों से है. इसके डिजाइन, मजबूत बिल्ड और अब भारी छूट के चलते इग्निस ग्राहकों के लिए एक बढ़िया वैल्यू-फॉर-मनी ऑप्शन साबित हो सकती है.
You may also like
ED Action On Minister Of Mamata Govt: ममता बनर्जी सरकार में मंत्री सुजीत बोस के घर और ठिकानों पर ईडी का छापा, संपत्ति के दस्तावेज और अघोषित 45 लाख रुपए बरामद
Bank Holiday: क्या सोमवार को अहोई व्रत के कारण बैंक बंद रहेंगे? यहां देखें RBI बैंक हॉलिडे लिस्ट
अफ़ग़ानिस्तान-पाकिस्तान सीमा पर गोलीबारी, क़तर और सऊदी अरब क्या बोले?
यूक्रेन की वायु रक्षा को मजबूत करने के लिए जेलेंस्की ने की ट्रंप से फोन पर बात
शटडाउन के बीच ट्रंप ने सैनिकों को वेतन देने के लिए पेंटागन को आदेश दिया