Next Story
Newszop

इंडिया ने ऐसे फेरा चीन के 'मंसूबों' पर पानी, 7 महीने में बना दिया EV बेचने का रिकॉर्ड

Send Push

एक ओर जहां दुनियाभर के ईवी उद्योग चीन के रेयर अर्थ प्रतिबंधों से प्रभावित हुए हैं, वहीं दूसरी ओर भारत इलेक्ट्रिक वाहनों की रिकॉर्ड सेल की ओर बढ़ रहा है. भारत में बीते 7 महीनों यानी जनवरी से जुलाई तक हर सेगमेंट में ईवी की तगड़ी बिक्री देखी गई है. इन आंकड़ों ने साबित कर दिया है कि भले ही चीन ने ईवी उद्योग के लिए जरूरी रेयर अर्थ पर प्रतिबंध लगाया है, लेकिन अब तक भारत में इसके निर्माण और बिक्री पर कोई प्रभाव नहीं है.

चीन ने 4 अप्रैल को रेयर अर्थ मैग्नेट्स के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया था. ये मैग्नेट्स इलेक्ट्रिक वाहनों के निर्माण में बहुत जरूरी होते हैं. चीन रेयर अर्थ का दुनिया में सबसे बड़ा निर्यातक है. भारत में भी उद्योग रेयर अर्थ की कमी का सामना कर रहे हैं. हालांकि, उद्योगों ने वैकल्पिक रास्ते तलाश लिए हैं.

रिकॉर्ड की ओर इलेक्ट्रिक कारें

भारत की इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री जबरदस्त रही है. 14 कंपनियों ने 1 जनवरी से 31 जुलाई के बीच कुल 90,639 यूनिट्स बेची हैं. जिनमें 7 भारतीय और 7 ग्लोबल कंपनियां शामिल हैं. यह आंकड़ा पिछले साल के मुकाबले शानदार बढ़ोतरी को दिखाता है. पिछले शुरुआती 7 महीनों में 56,814 यूनिट्स बेची गई थीं. साथ ही यह 2024 में दर्ज अब तक की सबसे ज्यादा वार्षिक बिक्री 99,634 यूनिट्स का 91% हिस्सा पहले ही पूरा कर चुका है. अगस्त तक भारत की इलेक्ट्रिक पैसेंजर व्हीकल इंडस्ट्री इस रिकॉर्ड को पार कर जाएगी.

इलेक्ट्रिक 2-व्हीलर की जबरदस्त मांग

भारत की इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर इंडस्ट्री की बात करें तो जनवरी से जुलाई 2025 तक कुल 7,08,905 यूनिट्स की बिक्री हुई है, जो कि 2024 में बनी रिकॉर्ड बिक्री 1.14 मिलियन यूनिट्स का 62% है, जबकि साल खत्म होने में अभी 5 महीने बाकी हैं. हालांकि, लगातार तीन महीनों की जबरदस्त दोहरे अंकों वाली बढ़ोतरी के बाद जुलाई 2025 की बिक्री में 4% की गिरावट दर्ज की गई है. यह जानकारी 2 अगस्त 2025 को वाहन पोर्टल पर उपलब्ध नवीनतम आंकड़ों के आधार पर दी गई है.

इलेक्ट्रिक 3-व्हीलर की बिक्री भी बढ़ी

इसके अलावा इलेक्ट्रिक 3-व्हीलर सेगमेंट में पिछले साल के मुकाबले बीते 7 महीने बेहतर रहे हैं. जनवरी से जुलाई 2025 के बीच कुल 4,30,845 यूनिट्स बिकी हैं, जो कि पिछले साल की इसी अवधि जनवरी-जुलाई 2024 में हुई 3,77,640 यूनिट्स की तुलना में 14% की बढ़ोतरी को दिखाता है. यह संख्या 2024 में हुई रिकॉर्ड बिक्री 6,91,302 यूनिट्स का पहले ही 62% हो चुकी है.

Loving Newspoint? Download the app now