लखनऊ में 28 साल की गीता और उनकी 6 साल की बेटी दीपिका की दर्दनाक हत्या ने पूरे इलाके को झकझोर दिया. गीता का शव उनके कमरे में बंद मिला, वहीं उनकी बेटी का शरीर भी वहीं पड़ा था. यह हत्या अंदर से बंद कमरे में हुई थी, जिसने पुलिस को चौंका दिया.
मामले की जांच में पुलिस को गीता के दो स्मार्टफोन मिले. इनमें से एक फोन में केवल सोशल मीडिया और व्हाट्सऐप एक्टिव था, जबकि दूसरे फोन से कॉल्स की जाती थीं. कॉल डिटेल खंगालने पर चौंकाने वाली सच्चाई सामने आई.
पुलिस ने पाया कि गीता ने बीते 11 महीनों में एक नंबर पर 1694 बार बात की थी. लेकिन पिछले 20 दिनों से इस नंबर पर कोई कॉल नहीं हुई थी. यह नंबर विकास का था, जो गीता के पति का भतीजा था.
पुलिस की जांच में पता चला कि विकास और गीता के बीच कोरोना काल में अवैध प्रेम संबंध बन गए थे. विकास पहले कुवैत गया था, लेकिन गीता के बुलाने पर उसे वापस आना पड़ा. विकास पर 3 लाख रुपये का कर्ज हो गया और वह स्थानीय कपड़ों की दुकान में काम करने लगा.
गीता ने अक्सर विकास से पैसे और जेवर की मांग की. करवा चौथ पर साड़ी की मांग पूरी न होने पर दोनों के बीच बात बंद हो गई. पिछले 20 दिनों से गीता ने विकास के फोन उठाने भी बंद कर दिए, जिससे वह परेशान था.
15-16 की रात, विकास गीता के घर पीछे से घुसा. उसने गीता का ध्यान खींचने के लिए किचन में बर्तन गिराए. गीता ने इसे बिल्ली की आवाज समझकर दरवाजा खोला. विकास ने माफी मांगने की कोशिश की, लेकिन गीता ने बात करने से इनकार कर दिया.
गीता के कठोर शब्दों से आहत होकर विकास ने गुस्से में पास रखे डंडे से गीता के सिर पर वार किया. फिर किचन के चाकू से गीता को मौत के घाट उतार दिया.
गीता की चीखों से जागी 6 साल की दीपिका ने जब यह सब देखा, तो विकास ने क्रोध में उसे भी मार डाला. मासूम बच्ची को अपनी मां के साथ जान गंवानी पड़ी.
विकास को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई. वो पुलिस के सामने रोने लगा. उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया और हत्या में इस्तेमाल डंडा और चाकू बरामद हो गए. विकास ने बताया कि गुस्से और अस्वीकृति ने उसे यह कदम उठाने पर मजबूर कर दिया.
You may also like
2026 Volkswagen Tera SUV : स्पोर्टी डिजाइन और एडवांस फीचर्स के साथ करेगी मार्केट पर कब्जा
Hyundai Venue EV 2026 : इतनी कम कीमत पर इतने फीचर्स, यकीन करना मुश्किल
Manoj Tiwary On Shreyas Iyer: थम नहीं रहा श्रेयस अय्यर को लेकर बवाल, अब इस पूर्व क्रिकेटर ने चयनकर्ताओं पर फोड़ा बम!
चुराए हुए वोट से बनी सरकार क्या करेगी सेवा?' राहुल गांधी का भाजपा पर तीखा वार
जीवन में दुर्घटनाएं... डरकर रुकना नहीं है, सीएम रेखा गुप्ता ने क्यों किया पिता से मिली सीख का जिक्र