दिल्ली पुलिस की आउटर नॉर्थ डिस्ट्रिक्ट की एंटी नारकोटिक्स सेल ने नशे के कारोबार पर कार्रवाई करते हुए तीन ड्रग पेडलर्स को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने ड्रग पेडलर्स के कब्जे से 1 किलो 12 ग्राम हेरोइन बरामद की है, जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 4 करोड़ रुपये से ज्यादा आंकी जा रही है.
जानकारी के मुताबिक 29 अगस्त को गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने भलस्वा डेयरी के कलंदर कॉलोनी सर्विस रोड से 23 साल की एक महिला अफसाना को पकड़ा. तलाशी में उसके पास से 300 ग्राम हेरोइन मिली. उसी दिन उसके खिलाफ NDPS एक्ट में केस दर्ज कर उसको गिरफ्तार कर लिया गया.
देर रात पुलिस ने छापेमारी कीपूछताछ में अफसाना ने अपने सप्लायर्स के बारे में जानकारी दी. फिर देर रात पुलिस ने छापेमारी कर उसके दो साथियों को दबोच लिया. इनमें 37 साल के नरेन्द्र को ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी, बुराड़ी के पास से उसकी स्कूटी समेत पकड़ा गया, जबकि उसकी पत्नी ज्योति उर्फ मानशी को उसके घर से गिरफ्तार किया गया.
नरेन्द्र और ज्योति के घर की तलाशी लेने पर पुलिस को अलग-अलग पैकेटों में कुल 712 ग्राम हेरोइन मिली. इस तरह कुल 1012 ग्राम हेरोइन पुलिस ने जब्त की. पुलिस के मुताबिक बरामद की गई हेरोइन की कीमत 4 करोड़ रुपये से ज्यादा है. फिलहाल तीनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.
पिछले हफ्ते ही अरेस्ट हुआ था एक पेडलरयह पता लगाया जा रहा है कि इनके नेटवर्क में और कौन-कौन शामिल है. मामले में आगे की जांच की जा रही है. इससे पहले पिछले हफ्ते गुरुवार को एक ड्रग पैडलर को 30.595 किलो गांजे के साथ गिरफ्तार किया गया था. ड्रग पैडलर की गिरफ्तारी पटपड़गंज इंडस्ट्रियल एरिया थाना पुलिस ने की थी.
ड्रग पैडलर को 30.595 किलो गांजे के साथ पकड़ा गया था. आरोपी की पहचान विवेक कुमार उर्फ किट्टू (19) में हुई थी. आईएसबीटी आनंद विहार के पास चेकिंग के दौरान पुलिस ने उसे पकड़ने में सफलता पाई थी.
You may also like
पोटी` वाली कमोड सफेद रंग की ही क्यों होती है? लाल या नीली क्यों नहीं होती? वजह जान लगेगा झटका
आज का कर्क राशिफल, 1 सितंबर 2025 : क्रिएटिव काम में होगा फायदा, परिवार में बाहरी दखल न होने दें
Aaj Ka Ank Jyotish 1 September 2025 : मूलांक 1 का दिन रहेगा मेहनत भरा, मूलांक 9 को साहसिक निर्णयों से मिलेगा लाभ, जन्मतिथि से जानें आज का भविष्यफल
ये` तो गजब हो गया: महिला ने लोन नहीं चुकाया तो रिकवरी एजेंट बेटी को लेकर भाग गया
डांस` करने में मग्न था दूल्हा दुल्हन ने गुस्से में दोस्त के साथ ले लिए फेरे