Next Story
Newszop

मार्केट में धमाल मचाने आ रही हैं ये 5 इलेक्ट्रिक कारें, फीचर्स और रेंज देखकर चौंक जाएंगे आप

Send Push

भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री और मांग में बढ़ोतरी के साथ, कई ब्रांड नई इलेक्ट्रिक कारों के साथ इस सेगमेंट को बढ़ावा दे रहे हैं. आने वाली इलेक्ट्रिक कारों की लिस्ट काफी लंबी है. अगर आप अपने लिए एक नई इलेक्ट्रिक कार लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो ये खबर आपके काम की हो सकती है. आज हम आपको इस खबर के माध्यम से बताने जा रहे हैं कि कौन-कौन सी इलेक्ट्रिक कारें आने वाली है.

Tata Sierra EV

भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में पहली बार पेश की गई टाटा सिएरा का इलेक्ट्रिक वेरिएंट भी आएगा. सिएरा ईवी के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन इसमें हैरियर ईवी से पावर यूनिट लिए जाने की संभावना है और इसका डिज़ाइन भी अपने ICE वर्जन जैसा ही होगा.

Hyundai Ioniq 5

Hyundai Ioniq 5 फेसलिफ्ट को कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है और इसमें सिंगल परमानेंट मैग्नेट सिंक्रोनस (PMS) मोटर सेटअप (RWD) के साथ-साथ डुअल मोटर कॉन्फिगरेशन (AWD) का ऑप्शन भी मौजूद है. RWD वेरिएंट 221 hp और 350 Nm का टॉर्क जनरेट करता है, जबकि AWD वर्जन 315 hp और 605 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. 63 kWh RWD मॉडल की अनुमानित ड्राइविंग रेंज 394 किमी, 84 kWh RWD मॉडल की 511 किमी और 84 kWh AWD वर्जन की 466 किमी है.

Maruti Suzuki e-Vitara

मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड 3 सितंबर को देश में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार, ई-विटारा, लॉन्च करने के लिए तैयार है. मारुति सुजुकी ई-विटारा दो बैटरी विकल्पों में उपलब्ध होगी: 49 kWh और 61 kWh. छोटी बैटरी 346 किलोमीटर की WLTP रेंज देगी, जबकि बड़े बैटरी पैक के सिंगल-मोटर वेरिएंट में 428 किलोमीटर की रेंज मिलने की उम्मीद है. वहीं, 61 kWh बैटरी पैक से लैस डुअल-मोटर वेरिएंट की रेंज 412 किलोमीटर होगी.

Mahindra XEV 7e

महिंद्रा ने अपनी इस इलेक्ट्रिक एसयूवी के ज्यादातर डिटेल्स के बारे में अभी तक कुछ नहीं बताया है. हालांकि, XEV 7e में दो बैटरी पैक ऑप्शन मिलने की उम्मीद है: एक 59 kWh बैटरी और एक 79 kWh बैटरी. XEV 7e एक बार चार्ज करने पर लगभग 500 किलोमीटर की रेंज दे सकती है.

Kia Syros EV

किआ साइरोस ईवी को साल के अंत तक राष्ट्रीय बाजार में लॉन्च किए जाने की संभावना है. हालांकि ब्रांड ने अभी तक ज्यादा जानकारी नहीं दी है, लेकिन इस गाड़ी को पावर देने के लिए हुंडई से 42 kWh या 49 kWh का बैटरी पैक मिलने की संभावना है.

Loving Newspoint? Download the app now