नई दिल्ली: कहते हैं प्यार उम्र, रिश्ते, जात पात कुछ नहीं देखता है। लोग अपने प्यार के लिए हर हद पार कर जाते हैं। प्यार के चक्कर में लोग कभी-कभी कुछ ऐसा कर जाते हैं जिससे उनको बाद में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। ऐसा ही एक मामला बिहार के भागलपुर से सामने आया है, जहां अपने प्यार को पाने के लिए मुस्लिम समुदाय के शादीशुदा युवक के प्यार में एक हिन्दू महिला अपने दो बच्चों को छोड़कर उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से नवगछिया पहुंच गई।
इश्क में पागल हुई महिलाजानकारी के अनुसार यह पूरा मामला भागलपुर के नवगछिया में तेतरी का बताया जा रहा है। यहां रहने वाले प्रेमिका बिंदिया कुमारी अपने प्रेमी मोहम्मद मेराज अली के घर के सामने धरने पर बैठ गई है। प्रेमिका बिंदिया कुमारी अपने 3 सालों के प्यार को पाने के लिए अपना घर परिवार छोड़कर प्रेमी के पास नवगछिया पहुंच गई। जिसके बाद लड़के के घर वालों ने पुलिस को सूचना दी और मौके पर पहुंची पुलिस महिला को थाने लेकर चली गई। सुबह थाने में लड़का लड़की के बीच घंटो हाईवोल्टेज ड्रामा चला। इसके बाद पुलिस ने दोनों को समझा बुझा कर किसी तरह इस मामले को शांत किया।
दोस्ती प्यार में बदलीजानकारी के अनुसार मोहम्मद मेराज अली मजदूरी कर अपना जीवन यापन करता है। वह 4 साल पहले यूपी के गाजियाबाद में मजदूरी करने गया था। बताया जा रहा है कि बिंदिया और मेराज की जान-पहचान फेसबुक के माध्यम से हुई थी। धीरे-धीरे दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई। लड़के ने बिंदिया के साथ जीने मरने की कसमें भी खाई, परंतु किसी बात को लेकर दोनों के बीच ववाद हो गया। 5 माह पूर्व मेराज अली वापस आ गया। 3 माह पहले उसने शादी भी कर ली। जैसे ही इसकी जानकारी महिला को हुई तो वह सबकुछ छोड़कर नवगछिया आ गई और मेराज अली के साथ रहने पर अड़ गई।
महिला ने लगाए आरोपबात दें कि प्रेमिका बिंदिया ने अपने प्रेमी मेराज अली पर आरोप लगाते हुए कहा है कि-मेराज ने पहले मेरे साथ प्यार किया उसके बाद कभी उत्तरप्रदेश तो कभी बिहार लाकर मेरे साथ शारीरिक संबंध भी बनाए। जब कुछ समय बीता और शादी की बात आई तो उसने किसी और के साथ अपनी जिंदगी बसा ली। मेराज अली ने पहले मेरा इस्तेमाल कर फिर धोखा दे दिया। जब लड़के के घर पर गई तो उसने घर से निकाल कर मुझे ही गलत ठहरा दिया। अब वो मुझे रखने को तैयार नहीं है मैं अपने घर वालों से लड़ाई करके आई हूं।
प्रेमी ने क्या कहाइस मामले में प्रेमी मेराज अली का कहना है कि-वह प्रेमिका बिंदिया से 3 साल पहले फेसबुक के माध्यम मिला था। इसके बाद फिर फोन पर दोनों की बातचीत होने लगी। जब उसे पता चला कि वह शादीशुदा है और दो बच्चों की मां है तो 8 महीने तक बात करना बंद कर दिया। प्रेमी मेराज अली का कहना है कि-उसने महिला से कहा था कि वह शादी करने जा रहा है। इस पर महिला ने कहा कि तुम मर जाओ कट जाओ उससे कोई मतलब नहीं है। इसके बाद युवक ने शादी कर ली। अब वो घर पहुंच कर ड्रामा कर रही है। हालांकि, पुलिस दोनों पक्ष को समझा रही है। आवेदन दिया गया नहीं मानने पर एफआईआर भी दर्ज की जाएगी।
You may also like
बाथरूम में आने-जाने वाली महिलाओं को कैमरे के जरिए देखा करता था युवक, एक-एक हरकत को करता था कैद ♩
तीन दोस्तों ने किराए पर लिया कमरा, दिन-रात बंद रखते थे किवाड़। गंजी पहन खेलते थे ऐसा खेल ♩
अक्सर AC कोच से ही करता था सफर, लेकिन रहता था किराए के मकान में, जब पुलिस ने पकड़ा तो सामने आ गया सारा राज ♩
धर्म बदलने की चाह में 3 लोगों के पास पहुंची महिला, कमरें में घुसते ही नोंचने लगे दरिंदे, बारी-बारी किया बलात्कार ♩
जो नहीं बन सकती थी मां, प्रेग्नेंट निकली वो महिला अल्ट्रासाउंड देख डाक्टरों के उड़े होश ♩