Heroine: दुनिया के सबसे पवित्र रिश्तों में भाई-बहन का रिश्ता माना जाता है. हमारे समाज में तो अगर कोई एक बार भी किसी को बहन मान ले, तो उस रिश्ते को वो ताउम्र निभाने की कोशिश करता है. ऐसे कई उदाहरण हमारे इतिहास में भी देखने को मिल जाएंगे, जिसमें से एक रानी कर्णावती और हुमायूं का रिश्ता भी शामिल था. तो इसी बीच आइए जानें कौन है वो हीरोइन (Heroine) जिसने गर्भवती होने के बाद अपने ही भाई से कर ली शादी?
जानिए कौन है वह Heroine?हर कोई जानता है कि बोनी कपूर श्रीदेवी की खूबसूरती और प्यार के इतने दीवाने थे कि उन्होंने अपनी अच्छी-खासी गृहस्थी दांव पर लगा दी. बाद में उन्होंने उसी हीरोइन (Heroine) श्रीदेवी से शादी कर ली, जिन्होंने कभी उन्हें राखी बाँधी थी. बोनी कपूर के इस विश्वासघात का खुलासा खुद उनकी पहली पत्नी मोना कपूर ने अपने एक इंटरव्यू में किया था.
मोना के मुताबिक, वह और श्रीदेवी बहुत अच्छी दोस्त थीं. श्रीदेवी अक्सर मोना कपूर के घर आती-जाती रहती थीं। श्रीदेवी काफी समय तक मोना और बोनी कपूर के घर में भी रहीं। उन दिनों श्रीदेवी का नाम मिथुन चक्रवर्ती के साथ जोड़ा जा रहा था।
पहले बांधी राखी फिर की शादीउन दिनों मिथुन को हीरोइन (Heroine) श्रीदेवी और बोनी कपूर की नज़दीकियों पर भी शक होने लगा था। मिथुन को लगने लगा था कि श्रीदेवी और बोनी कपूर के बीच की नज़दीकियाँ प्यार में बदल रही हैं। तब मिथुन को मनाने के लिए श्रीदेवी ने बोनी कपूर को राखी बाँधी और उन्हें अपना भाई बना लिया। जिसके बाद दोनों के बीच नजदीकियां तेजी से बढ़ीं। लंबे समय तक डेटिंग करने के बाद श्रीदेवी और बोनी कपूर ने साल 1996 में शादी कर ली।
बिन ब्याही मां बनीं एक्ट्रेसश्रीदेवी के पति और फिल्म निर्माता बोनी कपूर ने रोहन दुआ के साथ अपनी ज़िंदगी के कई अहम किस्से साझा किए। कुछ किस्से ऐसे भी थे जिनके बारे में शायद ही लोग जानते हों। अपनी शादी के बारे में बात करते हुए बोनी ने बताया कि हीरोइन (Heroine) श्रीदेवी से उनकी दूसरी शादी शिरडी में हुई थी. 2 जून को उनकी शादी हुई। वह आगे कहते हैं, “हमने शादी के बाद भी वहाँ एक रात बिताई। जनवरी में श्रीदेवी की प्रेग्नेंसी की वजह से उनका पेट सबको दिख रहा था, इसलिए हमें दोबारा शादी करनी पड़ी। हमारे पास कोई चारा नहीं बचा था।”
दरअसल, हमारी शादी 2 जून 1996 को हुई थी, लेकिन दुनिया के लिए हमारी शादी जनवरी 1997 में हुई थी। इस वजह से कुछ लोग कहते हैं कि जाह्नवी शादी से पहले से बच्ची है और श्रीदेवी शादी से पहले गर्भवती थीं. शादी के कुछ ही महीनों बाद श्रीदेवी ने अपनी बड़ी बेटी जान्हवी कपूर को जन्म दिया। इसके कुछ समय बाद ही उनकी एक बेटी खुशी कपूर का जन्म हुआ।
You may also like

IND vs SA: मेरे और ऋषभ भाई के बीच... कोलकाता टेस्ट से पहले ध्रुव जुरेल ने कर दी सीधी बात, बताया अपना मकसद

अधिक मूल्य पर शराब बेचने का किया विरोध तो ग्राहक को पीटा

डीएनए से कन्फर्म डॉक्टर उमर नबी ही लाल किले ब्लास्ट का फिदायीन हमलावर, निशाने पर अयोध्या भी था, बाबरी मस्जिद विध्वंस कनेक्शन

CCTV और 2 लेयर सिक्योरिटी, बिहार चुनाव रिजल्ट से पहले जनता के 'खजाने' की किलेबंदी

सपाट चेहरा... खुशी का नामोनिशान नहीं, बरी होने के बाद जब जेल से बाहर आया सुरेंद्र कोली




