मुरैना. मध्य प्रदेश के मुरैना में एक शख्स की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. लेकिन भाई का आरोप है कि मृतक की पत्नी, बेटी, साले और दामाद ने पीट-पीटकर हत्या कर दी और इसे सुसाइड का रूप दिया.
इस मामले में जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है. जिसमें पत्नी और बेटी मारपीट करते नजर आ रहे हैं.
यह घटना गांधी कॉलोनी की है. दरअसल, शनिवार रात हरेंद्र माैर्य की संदिग्ध मौत हो गई. मृतक के भाई का कहना है कि हरेंद्र की जमकर पिटाई की गई, जिससे उसकी मौत हो गई. साला और दामाद ही हरेंद्र को अस्पताल लेकर गए थे. उन्होंने जानबूझकर लोगों को गुमराह करने की कोशिश की.
इधर, वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि पत्नी रचना और बेटी हरेंद्र को डंडे से पीटते रहे हैं. बिस्तर पर पड़ा व्यक्ति अपने ही घर में दर्द से कराहता रहा. लेकिन किसी को भी उसकी चीखें सुनकर तरस नहीं आया. छोटा बेटा भरसक उसे बचाने के लिए अपनी मां-बहनों से मिन्नतें करता रहा. लेकिन न तो मां का कलेजा पसीजा और न बहनों को उसकी आंसूओं पर तरस आया.
यह भी बताया जा रहा है कि हरेंद्र और रचना के बीच अक्सर झगड़े होते रहते थे. मृतक के भाई का दावा है कि रचना ने बच्चों को भी अपने खिलाफ कर दिया था. उनकी तीन बेटियां और एक बेटा है. बड़ी बेटी की शादी हो चुकी थी, लेकिन वह भी पिता के खिलाफ थी. बता दें कि हरेंद्र का पोस्टमार्टम ग्वालियर में कराया गया है. पीएम रिपोर्ट आने के बाद मौत की गुत्थी सुलझ पाएगी. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.
You may also like
बाल विवाह पर फिर एक्शन में प्रशासन! कोटा में समय रहते रोका गया नाबालिग का विवाह, 30 अप्रैल को हो चुकी थी लगन
49 की उम्र में घर बसाने चली करिश्मा कपूर, बुढ़ापे में शादी करने का बना रही हैं रिकॉर्ड, जानें कौन बनेगा दूल्हा 〥
Weather update: राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ का असर, लोगों को गर्मी से मिली राहत, आज भी कई जिलों में हो सकती हैं बारिश
Rajasthan: भाजपा विधायक कंवरलाल मीणा से छिनेगी विधानसभा सदस्यता! आज टीकाराम जूली करने वाले हैं ऐसा
80 के दशक की फिल्मों की जान थीं बेबी गुड्डू, अब जी रहीं गुमनाम जिंदगी, देख कर पहचान भी नहीं पाएंगे 〥