उत्तर प्रदेश के बागपत से एक बड़ा ही अजीबो गरीब मामला सामने आया है. यहां एक पति-पत्नी किराए का मकान देखने जाते थे. फिर जैसे ही मकान मालिक घर के अंदर बुलाते तो बड़े ही हंसकर कहते कि हमें एक अच्छा सा घर चाहिए. फिर थोड़ी देर बाद जब घर से बाहर निकलते तो मालिक का हाल बेहाल होता. दरअसल, मामला बड़ौत के नगर की नेहरू रोड स्थित राम कॉलोनी का है. यहां शुक्रवार को एक विधवा महिला के घर में घुसकर लुटेरों ने दिनदहाड़े लूट की घटना को अंजाम दिया. महिला अकेली घर में थी, तभी एक महिला और पुरुष की जोड़ी ने किराए पर मकान देखने के बहाने घर में प्रवेश किया और महिला के गहने छीनकर फरार हो गए.
पीड़िता शकुंतला जैन ने बताया कि वह अपने मकान में अकेली रहती हैं. उनके पति जगदीश जैन की मृत्यु करीब 15 साल पहले हो चुकी है. उनका इकलौता बेटा प्रवीण दिल्ली में एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता है. शुक्रवार दोपहर को वह घर में आराम कर रही थीं. इसी दौरान एक महिला और एक पुरुष ने दरवाजा खटखटाया और कहा कि वे किराए पर मकान देखने आए हैं.
शकुंतला ने सोचा कि शायद कोई जरूरतमंद लोग हैं, इसलिए उन्होंने दरवाजा खोल दिया. दोनों ने मकान देखने का नाटक किया और फिर अचानक शकुंतला पर झपट पड़े. उन्होंने शकुंतला के गले की सोने की चेन और कानों से कुंडल नोच लिए. इसके बाद उन्होंने उन्हें धमकाया कि यदि किसी को कुछ बताया या पुलिस में शिकायत की तो जान से मार देंगे.
घबराई हुई शकुंतला जैसे-तैसे बाहर आईं और पड़ोसियों को घटना की जानकारी दी. कॉलोनीवासियों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. लुटेरे भागते समय कॉलोनी में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गए हैं. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिससे पूरे इलाके में दहशत का माहौल है.
बड़ौत क्षेत्राधिकारी (सीओ) विजय कुमार ने बताया कि पुलिस टीम को तुरंत मौके पर भेजा गया है. पीड़िता से संपर्क किया गया है और तहरीर मिलने के बाद मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की जाएगी. उन्होंने बताया कि सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की पहचान की जा रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
You may also like
बैतूल के मुलताई में प्रतिमा विसर्जन के दौरान तीन बच्चियां तालाब में डूबी, दो को बचाया, एक लापता
सिंगर बी प्राक ने कथावाचक इंद्रेश महाराज के साथ किया डांडिया, कहा, 'जिंदगी का बेहतरीन अनुभव'
नितेश राणे का राहुल गांधी पर हमला, कहा- मुस्लिम लीग की भाषा बोलते हैं
शंघाई मास्टर्स के पहले मैच में बेन शेल्टन की हार
भारत ने पाकिस्तान में 300 किमी अंदर तक किया था अटैक, भारतीय वायुसेना प्रमुख ने किया खुलासा