अगली ख़बर
Newszop

इस कार कंपनी ने दुनिया में बेच डालीं रिकॉर्ड गाड़ियां, घर में ही लगा तगड़ा झटका

Send Push

भारत में फॉर्च्यूनर और इनोवा जैसी धांसू गाड़ियां बेचने वाली कंपनी टोयोटा ने दुनियाभर में गाड़ियां बेचने का नया रिकॉर्ड बना दिया है. टोयोटा ने अगस्त में दुनिया भर में 9,00,598 वाहन बेचे, जो पिछले साल की तुलना में सिर्फ 1% ज्यादा हैं. भले ही दुनियाभर में बिक्री करीब 4% बढ़ी और यह एक महीने का रिकॉर्ड रहा, लेकिन जापान में मांग 10% से ज्यादा गिर गई.

साल 2025 के ज्यादातर हिस्से में रिकॉर्ड तोड़ रफ्तार से आगे बढ़ रही थी. हर महीने कंपनी की बिक्री और प्रोडक्शन के आंकड़े मजबूत रहे, लेकिन अगस्त में यह रफ्तार थोड़ी धीमी पड़ गई. दुनिया की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी, जो आम तौर पर मुश्किल हालात में भी स्थिर रहती है, इस बार अपने घरेलू बाजार में गिरावट से जूझती दिखी.

जापान में कम हुई मांग

उत्पादन का हाल भी लगभग ऐसा ही रहा. अगस्त में प्रोडक्शन करीब 4% बढ़कर 8,37,869 यूनिट्स रहा, लेकिन घरेलू बाजार की कमजोरी इस बात पर सवाल उठाती है कि क्या जापान, जो अब तक टोयोटा का भरोसेमंद मार्केट रहा है, अब बदलती ग्राहक पसंद और धीमी अर्थव्यवस्था का असर झेल रहा है.

अमेरिका में मजबूत मांग

दूसरी ओर अमेरिका में टोयोटा को अच्छी पकड़ दिखी. अगस्त में वहां टोयोटा और लेक्सस मॉडल्स की बिक्री करीब 14% बढ़ी, जिसमें हाइब्रिड कारों की लगातार मांग ने बड़ा सहारा दिया. बैटरी इलेक्ट्रिक वाहनों (EVs) की बिक्री भी 35% बढ़कर दुनिया भर में 17,000 यूनिट्स से ऊपर पहुंच गई, लेकिन जापान में स्थिति इसके उलट रही. अगस्त में वहां सिर्फ 18 पूरी तरह इलेक्ट्रिक टोयोटा बेची गईं, जो यह दिखाता है कि घरेलू EV बाजार अब भी बहुत धीमी गति से आगे बढ़ रहा है. चीन, जो टोयोटा का एक और बड़ा बाजार है, वहां स्थिति अपेक्षाकृत स्थिर रही. भले ही वहां ज्यादातर विदेशी ब्रांड्स के लिए ग्रोथ पाना मुश्किल हो गया है, लेकिन टोयोटा की हाइब्रिड कारों की लंबी रेंज उसे मजबूती दे रही है.

मुनाफे पर असर डाल रहे टैरिफ

अमेरिका ने आयातित कारों और पुर्जों पर 15% टैरिफ लगा दिया है, जिसकी वजह से टोयोटा को इस साल का मुनाफा अनुमान घटाना पड़ा है. कंपनी ने मार्च 2026 खत्म होने वाले वित्तीय वर्ष के लिए अब 3.2 ट्रिलियन येन ऑपरेटिंग इनकम का अनुमान लगाया है, जो पहले 3.8 ट्रिलियन येन था. इसका मतलब है करीब 1.4 ट्रिलियन येन (9.5 अरब डॉलर) का संभावित घाटा. टोयोटा की यह नई रिपोर्ट एक नाजुक दौर की तरफ इशारा करती है. विदेशों की मजबूत मांग अभी भी कंपनी को संभाल रही है, लेकिन जापान में आई गिरावट यह दिखाती है कि लोग किस तरह और क्या खरीदना पसंद कर रहे हैं, इसमें बड़े बदलाव हो रहे हैं.

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें