Gold rate today: मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोमवार को सोने की कीमतों में गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत हुई. दिवाली के बाद लगातार सोना और चांदी लगातार गिर रहा है. अंतरराष्ट्रीय बुलियन मार्केट में कमजोरी, मजबूत डॉलर और अमेरिका-चीन व्यापार समझौते की उम्मीदों ने सोने के दामों पर दबाव डाला है. 24 अक्टूबर को भी सोने और चांदी में जोरदार गिरावट दर्ज की गई थी.
आई जोरदार गिरावट
MCX पर गोल्ड रेट 0.77% गिरकर ₹1,22,500 प्रति 10 ग्राम पर खुला है जबकि पिछला बंद भाव ₹1,23,451 था. वहीं, चांदी के दाम 3.09% टूटकर ₹1,42,910 प्रति किलोग्राम पर खुले, जो पिछले सेशन में ₹1,47,470 प्रति किलोग्राम थे. सुबह 9:05 बजे तक, MCX पर सोने की कीमत ₹1,088 (0.88%) घटकर ₹1,22,363 प्रति 10 ग्राम पर थी, जबकि चांदी ₹1,130 (0.77%) फिसलकर ₹1,46,340 प्रति किलोग्राम पर ट्रेड हो रही थी.
You may also like

महिला को समय पर ब्लाउज सिलकर नहीं देना दर्जी को पड़ा भारी, कंज्यूमर कोर्ट ने ठोका 7000 रुपये जुर्माना

'परेशान करती थी, मुझसेˈ शादी करना चाहती थी…', डॉक्टर सुसाइड केस में गिरफ्तार इंजीनियर ने क्या बताया?..!

SIR 2.0 को लेकर सियासी बवाल! कांग्रेस ने चुनाव आयोग पर साधा निशाना, कहा - 'चुनाव आयोग इतनी जल्दबाजी में क्यों....' ?

पति के सोते हीˈ घर से निकली हिना, ससुर ने आखिरी बार करते देखा ये काम, फिर…..!

सास से नाराज बीवीˈ की जिद बनी काल, पति ने 15वीं मंजिल से कूदकर दी जान, उजड़ गया पूरा परिवार




