उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में दो युवकों ने पेट्रोल पंप का QR कोड बदलकर ठगी की. जनकपुरी थाना क्षेत्र के देहरादून रोड स्थित गणपति फिलिंग स्टेशन पर दो बाइक सवार युवकों ने QR कोड बदलकर ठगी की वारदात को अंजाम दिया.
अगले दिन जब ग्राहकों ने QR कोड स्कैन कर ऑनलाइन पेमेंट की तो पैसे कंपनी के खाते में जाने के बजाय मिजोरम के एक अकाउंट में पहुंचे. पेट्रोल पंप कर्मियों ने जब पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए तो पता लगा की हेलमेट पहनकर आए एक शख्स ने मशीन पर दूसरा QR कोड लगा दिया था.
आरोपियों ने 17 सितंबर की रात करीब 1 बजे QR कोड बदलने का काम किया. दरअसल, रात को पेट्रोल पंप पर सभी कर्मचारी सो रहे थे.
इस बात का फायदा उठाकर दो युवक बाइक से पहुंचे. सीसीटीवी फुटेज में साफ नजर आ रहा है कि एक युवक बाइक पर ही चक्कर लगाता रहा, जबकि दूसरा युवक चुपचाप मशीन के पास पहुंचा और वहां चिपके QR कोड को बदलकर अपना QR कोड चिपका दिया. यह सब कुछ मिनटों में हुआ और दोनों मौके से फरार हो गए.
मिजोरम के अकाउंट में जा रही थी पेमेंट
अगले दिन सुबह जब पेट्रोल पंप खुला तो दो ग्राहक पेट्रोल लेने आए. उन्होंने मोबाइल से UPI के जरिए भुगतान किया, लेकिन रकम पंप के अकाउंट में न पहुंचकर किसी अन्य अकाउंट में चली गई. कर्मचारियों ने जब मशीन और रिकॉर्ड खंगाले तो पता चला कि लगभग 2 हजार रुपये की पेमेंट फ्रॉड तरीके से ट्रांसफर हो गई और पैसा किसी मिजोरम के शख्स के अकाउंट में ट्रांसफर हो रहा है.
रात में आकर बदल गए थे QR कोड
पुलिस ने जब मामले की जांच की तो सामने आया कि ग्राहकों की रकम रिंकू कुमार नाम के अकाउंट में जा रही थी, जो मिजोरम का रहने वाला है. शिकायत मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पेट्रोल पंप का सीसीटीवी फुटेज खंगाला. उसमें दोनों आरोपी बाइक से आते हैं और QR कोड बदलकर चले जाते हैं. फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है. इसके साथ ही साइबर सेल की भी मदद ली जा रही है. ताकि पैसों के लेनदेन को ट्रैक किया जा सके.
You may also like
Shardiya Navratri 2025 1st Day Puja : नवरात्रि के पहले दिन शैलपुत्री माता की करें पूजा, जानें विधि, मंत्र, भोग विधान, आरती और व्रत कथा
आज का मेष राशिफल, 22 सितंबर 2025 : खट्टे-मीठे रहेंगे अनुभव, धीरे-धीरे स्थिति होगी ठीक
रामनगर में नाबालिग हिंदू छात्रा के अपहरण और दुष्कर्म का मामला
आज का राशिफल (Aaj ka Rashifal) 22 सितंबर 2025 : दुरुधरा योग का शुभ संयोग, लाभ पाएंगे मिथुन, कर्क और तुला राशि के जातक, जानें अपना भविष्यफल
सोमवार का पंचांग: नवरात्रि का आरंभ और शुभ मुहूर्त