हर मौसम में नरियल देशभर के शहरों में उपलब्ध होता है। नरियल जहां सेहत के लिए बहुत ही फायदेमंंद होता है। इसी के साथ ही देश में घरों में खाने से लेकर पूजा-पाठ के कार्यों में नारियल का इस्तेमाल किया जाता है।
अक्सर घर पर लोग नरियल लेकर आते हैं। इसके बाद नारियल का सफेद हिस्सा अलग करने के बाद लोग छिलके को फेंक देते हैं। जबकि नारियल के छिलके बड़े ही काम की चीज है। ये खबर आप हिमाचली खबर में पढ़ रहे हैं। । नारियल के छिलको को आप फेंकने के बजाए इन कामों में यूज कर सकते हैं।
एक्सपर्ट बताते हैं कि खाद के लिए नारियल के छिलकों को छोटे टुकड़ों में काटकर मिक्सी में पीस लें. अब इसमें पानी मिलाकर कुछ दिनों के लिए छोड़ दें. खाद बनने पर प्रयोग करें.
इसी के साथ ही नारियल के छिलकों को सुखाकर ग्राइंड करें और फिर थोड़ा-थोड़ा कर इसे बॉडी स्क्रब की तरह इस्तेमाल करें।
वहीं नारियल के छिलकों से चिड़िया का घोंसला, वॉल पेंटिंग, और होम डेकोरेशन की कई चीजें बनाई जा सकती हैं. बर्तन साफ करें
इसी के साथ ही नारियल के छिलकों को गुच्छे की तरह बनाकर बर्तनों को स्क्रब करें. इससे बर्तन नए जैसे चमक जाएंगे.
You may also like
एलन मस्क की कंपनी को भारत में मिली हरी झंडी, Starlink पर सुरक्षा चिंता क्यों?
एलए ओलंपिक 2028: उद्घाटन और समापन समारोह दो ऐतिहासिक स्टेडियमों में होंगे आयोजित
Narasimha Jayanti: नरसिंह जयंती कब है? जानें शुभ मुहूर्त, पूजा विधि, महत्व
'बॉर्डर 2' में 'संदेशे आते हैं' साथ गाएंगे सोनू निगम और अरिजीत सिंह, देशभक्ति गीत होगा अब तक का सबसे महंगा गाना!
गरीब पिता के पास बेटे का स्कूल बैग खरीदने तक के नहीं थे पैसे, पढ़ाई ना छूटे इसलिए लगाई ये जुगाड़; ˠ