दिल्ली के रंजीत नगर इलाके में एक बुजुर्ग महिला के घर में खिलौने वाली बंदूक दिखाकर लूटपाट करने के आरोप में एक नौकरानी समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि आरोपियों में दो कथित लुटेरे मोनू उर्फ विकास राठी और अक्षय और नौकरानी का रिश्तेदार कैलाश उर्फ गंजू शामिल हैं।
अधिकारियों के अनुसार, कैलाश ने नौकरानी से कहा था कि उसे पैसों की जरूरत है, जिसके बाद दोनों ने मिलकर लूट की योजना बनाई। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘पांच अक्टूबर को घर की मालकिन, उनकी नौकरानी और एक अन्य महिला घर में थीं। इसी दौरान दरवाजा खुला देखकर लुटेरे अंदर घुस गए।
उन्होंने खिलौने वाली बंदूक दिखाकर तीनों महिलाओं को बाथरूम में बंद कर दिया और पांच लाख रुपये लेकर फरार हो गए।’’ अधिकारी ने बताया कि मोनू और अक्षय पर पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें गैंगस्टर एक्ट, शस्त्र अधिनियम और हत्या के प्रयास के मामले शामिल हैं।
You may also like
Chhath Puja: गाजियाबाद में छठ पर्व से पहले घाट तैयार नहीं, आस्था से खिलवाड़ का आरोप लगा लोग खुद सफाई में जुटे
Bhai Dooj 2025 : भाई दूज के दिन बहनें भूलकर भी न करें ये गलतियां, जानें क्या करें क्या न करें
Chhath Puja Trains: छठ पूजा पर यूपी-बिहार जाने वालों के लिए गुड न्यूज, रेलवे ने खत्म की टेंशन, 12000 से ज्यादा स्पेशल ट्रेनें शुरू
Jokes: पति-पत्नी की लड़ाई हो गई आधा दिन चुपचाप गुजारने के बाद पत्नी पति के पास आई और बोली... पढ़ें आगे
हेलीपैड में लैंडिंग करते ही धंसा चॉपर, पढ़िए फिर कैसे केरल में हादसे से बचीं राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू