बिहार के शिवहर जिले के पिपराही थाना क्षेत्र में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां थाना क्षेत्र के एक गांव में एक पिता पर अपनी 17 वर्षीय बेटी के साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगा है. हैरान करने वाली बात यह है कि आरोपी पिता ने दो-दो शादी कर रखी हैं. पहली पत्नी की बेटी के साथ उसने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. फिलहाल पीड़ित लड़की की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार, पीड़ित लड़की ने महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई कि उसके पिता ने उसे बंधक बनाकर छह दिनों तक दुष्कर्म किया. मौका पाकर लड़की ने डायल 112 पर संपर्क किया, जिसके बाद पुलिस तुरंत घर पहुंची और लड़की को महिला थाने ले आई. लड़की के बयान और मेडिकल जांच के आधार पर पुलिस ने पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया. फिलहाल आरोपी पिता फरार है. उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
साली से की थी दूसरी शादीबताया जा रहा है कि शादी के बाद आरोपी की पहली पत्नी ने इस लड़की को जन्म दिया था. कुछ समय बाद पारिवारिक विवाद के चलते पिता ने पत्नी को घर से निकाल दिया और अपनी साली से दूसरी शादी कर ली, जिससे तीन बेटे और एक बेटी हुईं. पहली पत्नी ने भी दूसरी शादी की और लड़की अपनी मां के साथ रहने लगी. मां के परदेस जाने के बाद लड़की ननिहाल में रह रही थी. चार महीने पहले पिता उसे अपने साथ ले आया.
हाल ही में घरेलू विवाद के बाद सौतेली मां बच्चों के साथ चली गई, जिसके बाद पिता और बेटी घर पर अकेले रह रहे थे. इसी दौरान पिता ने बेटी को घर में बंधक बना लिया. उसे बाहर नहीं निकलने दे रहा था. बाद में डायल 112 पुलिस ने उसे पिता के चंगुल से छुड़ाया. जब लड़की ने महिला थाने पर पूरी कहानी बताई तो पुलिस भी हैरान रह गई. पुलिस ने लड़की का बयान दर्ज किया और मेडिकल जांच कराई.
एसडीपीओ सुशील कुमार ने दी जानकारीएसडीपीओ सुशील कुमार ने बताया कि आरोपी पिता की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. पुलिस हर संभव प्रयास कर रही है. पीड़ित लड़की को सुरक्षा और सहायता प्रदान की जा रही है. वहीं इस घटना से स्थानीय लोगों में गुस्सा है. उनका कहना है कि बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है. एसपी शैलेंद्र कुमार सिन्हा ने कहा कि मामले में महिला थाने में प्राथमिक दर्ज की गई है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.
(रिपोर्ट- मनोज कुमार सिंह/शिवहर)
You may also like
हरियाणवी गाने पर भाभियों का डांस हुआ सुपरहिट! लटके-झटकों से हिला दिया स्टेज – वीडियो देखकर दीवाने हुए यूजर्स
' बस कुछ घंटों का इन्तजार.....' शनि और शुक्र मिलकर चमकाएँगे इन तीन राशियों की की किस्मत, घर में लग जाएगा पैसों का ढेर
ये हैं भारत की 8 सबसे कठिन धार्मिक` यात्राएं जहां रास्ता मौत का भी हो सकता है लेकिन नहीं रुकती श्रद्धा
क्या आपकी टूथब्रश हर सुबह आपको धीरे-धीरे ज़हर` दे रही है? जानिए सच और बचाव के तरीके
दिल्ली हाफ मैराथन : रेंगरुक और एयायू में कांटे की टक्कर, बिरहानु और बिवॉट पर रहेगी निगाहें