Next Story
Newszop

Mahindra Scorpio भी हुई पीछे, इस SUV ने मारी बाजी, एक साल में 14% बढ़ी बिक्री

Send Push

भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक एसयूवी मौजूद है. ग्राहकों के बीच महिंद्रा की एसयूवी को काफी पसंद किया जाता है. लेकिन अगस्त के महीने में कंपनी की सेल में गिरावट देखने को मिली है और दूसरी एसयूवी की सेल में तेजी देखने को मिली है. बता दें, महिंद्रा स्कॉर्पियो ने बीते महीने कुल 9,840 यूनिट्स एसयूवी की सेल की है. हालांकि, इस दौरान महिंद्रा स्कॉर्पियो की सेल में सालाना आधार पर 29 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है. जबकि ठीक 1 साल पहले यानी अगस्त 2024 में ये आंकड़ा 13,787 यूनिट था.

Tata Nexon बनी स्टार परफॉर्मर

वहीं सेल के मामले में टाटा की नेक्सॉन स्टार परफ़ॉर्मर बनी रही 14,004 यूनिट्स के साथ बिक्री चार्ट में सबसे आगे रही. वहीं, पिछले साल अगस्त में 12,289 यूनिट्स की सेल हुई. जिससे सालाना बेस्ड पर 14 प्रतिशत और मासिक आधार पर 9 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की. लगातार मांग बढ़ने के कारण कॉम्पैक्ट एसयूवी सेक्टर में Nexon की अच्छी बढ़त को दिखाता है. जिसके कारण इस एसयूवी नेScorpio को भी पीछे छोड़ दिया है.

Mahindra Scorpio कीमत और फीचर्स

मार्केट में महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक की कीमत लगभग 13.77 लाख रुपए से 17.72 लाख (एक्स-शोरूम) रुपए तक है, जबकि स्कॉर्पियो N की कीमत 13.99 लाख रुपए से शुरू होती है. स्कॉर्पियो एक 7-सीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी है, जिसमें 2.2L डीजल इंजन ऑप्शन और मैनुअल ट्रांसमिशन उपलब्ध है. इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें बेसिक सेफ्टी फीचर्स जैसे डुअल एयरबैग, एबीएस और रियर पार्किंग सेंसर, स्टीयरिंग व्हील माउंटेड कंट्रोल, LED रूफ लाइटिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं. ये कार मैनुअल सेंट्रल लॉकिंग के साथ आती है.

Tata Nexon कीमत और फीचर्स

टाटा नेक्सन की कीमत 8.3 लाख से 17.2 लाख (एक्स-शोरूम) रुपए के बीच है, जो पेट्रोल, डीजल और सीएनजी इंजन ऑप्शन के साथ आती है. इसे 5-स्टार बीएनसीएपी सेफ्टी रेटिंग मिली है. वहीं सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग और पैनोरमिक सनरूफ और जेबीएल साउंड सिस्टम मिलता है. टाटा नेक्सन का ग्राउंड क्लीयरेंस 208 मिमी है. इस एसयूवी में 382 लीटर का बूट स्पेस और 44 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी है. कार के माइलेज की बात करें तो ये 16.75 से 22.3 किमी प्रति लीटर तक का माइलेज देती है.

Loving Newspoint? Download the app now