Instant Glow Mask: दही के अच्छे गुण देखते हुए इसे खानपान का हिस्सा बनाने के लिए कहा जाता है. लेकिन, इसे चेहरे और बालों पर भी खूब लगाया जाता है. दही के फेस पैक (Dahi Face Pack) की ही बात करें तो दही में मौजूद लैक्टिक एसिड स्किन के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं.
दही इंस्टेंट ग्लो देने में खासतौर से मदद करती है. नैचुरोपैथ और अरोमा थेरैपिस्ट डॉ. मनोज दास का कहना है कि अगर आपको कहीं पार्टी में निकलना है और चेहरा मुरझाया हुआ नजर आ रहा है तो दही के इस फेस पैक को बनाकर लगाया जा सकता है. यह पैक त्वचा को अंदर तक हाइड्रेशन देता है, इससे त्वचा पर चमक आती है, स्किन को सूदिंग इफेक्ट्स मिलते हैं और स्किन सॉफ्ट हो जाती है. जानिए कैसे बनाते हैं दही से दमदार फेस पैक.
इंस्टेंट ग्लो के लिए दही से बनाएं फेस पैक | Curd Face Pack For Instant Glow
दही से फेस पैक बनाने के लिए सबसे पहले दही को कपड़े में बांधकर टांगकर रखें. हंग कर्ड से अच्छा फेस पैक बनाकर तैयार किया जाता है. इससे स्किन पर जमी डेड सेल्स निकल जाती हैं. लैक्टिक एसिड और गुड फैट्स के चलते इससे स्किन पर चमक आती है. दही में एक चम्मच मिल्क पाउडर डालें. मिल्क पाउडर लैक्टिक एसिड का ही अच्छा स्त्रोत है जो स्किन को चमक देता है और स्किन के दाग-धब्बों (Dark Spots) को हल्का करता है. अब एक चम्मच गुड़हल के फूलों का पाउडर इस मिश्रण में डाल लें. गुड़हल के फूलों का पाउडर अच्छे एंजाइम्स से भरपूर होता है जो स्किन को नया सा निखार देता है.
इन तीनों ही चीजों को अच्छे से मिलाकर फेस पैक तैयार करें. फेस पैक को चेहरे पर आधा घंटा लगाकर रखने के बाद धोकर हटा लें. एक्सपर्ट का कहना है कि इस फेस पैक से बेजान त्वचा में जान आ जाती है.
दही से बनाएं ये फेस पैक्स भी
- दही और बेसन को मिलाकर भी फेस पैक तैयार किया जा सकता है. इस फेस पैक को चेहरे पर 10 से 15 मिनट लगाए रखने के बाद धोकर हटा सकते हैं.
- दही में हल्दी मिलाकर फेस पैक बनाएं. इस फेस पैक से स्किन एक्सफोलिएट होती है और डेड सेल्स निकल जाती हैं. दही और हल्दी से स्किन को एंटीबैक्टीरियल गुण भी मिल जाते हैं.
- शहद और दही (Honey And Curd) को मिलाकर फेस पैक तैयार किया जा सकता है. इस फेस पैक से स्किन पर ग्लो नजर आता है.
- स्किन को हाइड्रेटिंग गुण देने के लिए एलोवेरा और दही को मिलाकर फेस पैक बनाएं. इस फेस पैक से स्किन को काल्मिंग इफेक्ट्स भी मिलते हैं.
- चेहरे की डलनेस को दूर करने के लिए दही में खीरे का रस मिलाकर लगाएं. इससे स्किन मुलायम भी बनती है.
You may also like
110 रुपए के भाव से गिरकर 7 रुपए आया यह शेयर, रिटेल इन्वेस्टर्स अब भी मल्टीबैगर बनने की आस में खरीदते हैं यह स्टॉक
फिर से उड़े Defence Stocks! अपोलो माइक्रो सहित 1 दर्जन डिफेंस शेयरों में तेजी, जानें इस रफ्तार का राज़
Market Closing Bell: सेंसेक्स में 366 अंकों की उछाल, तो निफ्टी 25,100 के लेवल के पार हुआ क्लोज, डिफेंस सेक्टर में तूफानी बढ़त
घर में छिपकलियों का` आतंक खत्म! सिर्फ ₹2 में अपनाएं ये 2 ट्रिक, असर चौंकाने वाला
13 September 2025 Rashifal: इन जातकों की पैसों की समस्या होगी दूर, इनके लिए भी अच्छा रहेगा दिन