‘
प्याज का रस और शहद का मिश्रण :
- एक कटोरी में 2 चम्मच शहद लें और इसमें एक चौथाई कप प्याज का रस डालें। इन दोनों को अच्छे से मिलाएं एवं सिर पर मसाज करते हुए धीरे धीरे लगाएं। बेहतरीन परिणामों के लिए इस प्रक्रिया का प्रयोग हफ्ते में 3 बार करें।
प्याज, ऑलिव ऑयल, नारियल तेल मिश्रण :
- इस पैक को बनाने के लिये कुछ प्याज ले कर पीस लीजिये और उसका रस निकाल लीजिये। उसमें चम्मच ऑलिव ऑयल और नारियल तेल मिलाइये। इस मिश्रण को बालों में लगाइये, जड़ों में इस तेल को न लगाएं। इसे 2 घंटे तक लगा रहने के बाद शैंपू से धो लें। इस पैक को आप रोज लगा सकते हैं।
प्याज, बियर और नारियल मिश्रण :
- बियर और नारियल तेल के साथ प्याज के गूदे को मिलाइये और बालों में लगा लीजिये। इस मिश्रण को 1 घंटे तक बालों में रखना है इसके बाद शैंपू कर लेना है। इससे बलों में शाइन आएगी और वह घने दिखेगें।
You may also like
पाचन से लेकर इम्यूनिटी तक, अदरक पानी है रामबाण उपाय
RBSE: 10वीं और 12वीं बोर्ड की पूरक परीक्षा के परिणाम इस दिन हो सकते हैं जारी, देख सकते हैं आप भी यहां
छत्तीसगढ़: सुकमा में नक्सलियों का तांडव! दो ग्रामीणों की बेरहमी से की हत्या, इस साल अब तक 35 लोगों की गई जान
Jokes: ताऊ इलाज़ करवाने हॉस्पिटल गए, नर्स: लम्बी साँस लो, ताऊ ने लम्बी सांस ली, नर्स: कैसा महसूस हो रहा है.... पढ़ें आगे
लोग` आपको बौना या ठिंगना बोलकर चिढा़ते है तो चिंता ना करे, बन जाइये लम्बू जी बस ये चीज़े खाएँ