घना जंगल, रात का सन्नाटा और हल्की रोशनी में झांकते दो इंसानी पांव… ये नज़ारा देखकर पुलिस वाले भी कांप उठे. किसी को यकीन नहीं हुआ कि पत्थरों के नीचे दबा यह शव उसी सृजन साहू का है, जो पिछले चार दिनों से लापता था.
मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर के रहने वाले 35 साल के सृजन साहू 25 अक्टूबर को घर से निकले थे. उन्होंने परिवार से कहा था कि उन्हें कुछ जरूरी काम से बाहर जाना है. लेकिन उसके बाद न वो लौटे, न उनका मोबाइल चालू हुआ. अगले दिन परिवार ने मंगवानी थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस ने मोबाइल की लास्ट लोकेशन निकाली तो पता चला कि सिग्नल शहर से बाहर हाईवे नंबर 44 के पास एक रेस्टोरेंट के पास था. यहीं से पुलिस की जांच एक मर्डर मिस्ट्री में बदल गई.
जंगल में मिली लोकेशन
रेस्टोरेंट के सीसीटीवी फुटेज में सृजन दो लोगों के साथ दिखे एक लड़की और एक लड़का. दोनों ने अपने चेहरे कपड़े से ढक रखे थे. जांच में पता चला कि तीनों एक मारुति कार से वहां आए थे. कुछ घंटों की पड़ताल के बाद पुलिस ने सीसीटीवी में दिख रही लड़की की पहचान कर ली, वो थी- निधि साहू, सृजन की चचेरी साली. उसके साथ जो युवक था, उसका नाम साहिल निकला. फोन की लोकेशन से पता चला कि तीनों की आखिरी लोकेशन शहर से करीब 40 किलोमीटर दूर मंगवानी के जंगलों में मिली थी. यहीं सृजन का मोबाइल बंद हो गया था.
You may also like

SSC CPO, JE Exam Date 2025: एसएससी सीपीओ परीक्षा 9 दिसंबर से शुरू, जेई एग्जाम डेट भी घोषित, देखें पूरा शेड्यूल

टेलीग्राम पर फैला रहा था कट्टरपंथ का जहर... गुजरात ATS के हत्थे चढ़ा शवारमा बेचने वाले हैदराबादी डॉक्टर के बारे में जान लीजिए

इतने करोड़ के संपत्ति छोड़कर गए हैं Dharmendra, एक फिल्म के लिए लेते थे इतनी फीस, जानें उनसे जुड़ी ये बातें

नोएडा में सिर कटी लाश की पहचान के लिए लगीं पुलिस की 45 टीमें, क्या बिछुए के पोस्टर से सुलझेगी पहेली?

पीएम मोदी का भूटान दौरा : चतुर्थ नरेश की 70वीं जयंती पर होंगे शामिल, पुनात्सांगछू-II परियोजना का करेंगे उद्घाटन




