अगली ख़बर
Newszop

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज से पहले Mohammed Shami की चमकी किस्मत, टीम में हुई एंट्री, बल्लेबाजों की स्टंप उखाड़ते आएंगे नजर

Send Push

भारतीय टीम (Team India) के दिग्गज खिलाड़ी मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) काफी लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. मोहम्मद शमी को विश्व कप 2023 (ICC World Cup 2023) के दौरान चोट लगी थी और इसी वजह से उन्होंने विश्व कप 2023 के बाद अपनी सर्जरी कराई, लेकिन सर्जरी के बाद मोहम्मद शमी उस तरह का प्रदर्शन नही कर सके, जिसके लिए वो जाने जाते हैं.

मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया में वापसी हुई थी, लेकिन वो कुछ खास कर नही सके थे. मोहम्मद शमी को अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज से भी नजरअंदाज किया गया है. हालांकि अब मोहम्मद शमी के लिए एक खुशखबरी मिली है.

Mohammed Shami की टीम में हुई एंट्री

भारतीय टीम से नजरअंदाज होने के बाद अब मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने घरेलू क्रिकेट में खुद को साबित करने का फैसला किया है. मोहम्मद शमी को अभिमन्यु ईश्वरन की कप्तानी में रणजी ट्रॉफी 2025-26 के लिए बंगाल की टीम के लिए टीम में जगह मिली है. उनके अलावा आकाश दीप को भी बंगाल टीम में जगह मिली है.

आकाश दीप भी चोटिल होने की वजह से वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर हैं. आकाश दीप और मोहम्मद शमी इस घरेलू सीजन से टीम इंडिया में वापसी करेंगे. बंगाल टीम की उप कप्तानी युवा विकेटकीपर अभिषेक पोरेल को सौंपी गई है. वहीं लक्ष्मी रतन शुक्ला हेड कोच बने रहेंगे और अरूप भट्टाचार्य व शिव शंकर पॉल सहायक कोच की भूमिका निभाएंगे.

किस दिन अपना पहला मैच खेलेगी बंगाल

बंगाल टीम की बात करें तो रणजी ट्रॉफी 2025-26 में बंगाल की टीम को रणजी ट्रॉफी के एलीट ग्रुप-सी में रखा गया है. इस ग्रुप में बंगाल के अलावा गुजरात, हरियाणा, सेना, रेलवे, त्रिपुरा, उत्तराखंड और असम जैसी टीमों को शामिल किया गया है. बंगाल की टीम का पहला मैच 15 अक्टूबर को उत्तराखंड के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेली जाएगी.

रणजी ट्रॉफी 2025-26 के लिए बंगाल की टीम

अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), अभिषेक पोरेल (उपकप्तान), सुदीप कुमार घरामी, अनुस्तुप मजूमदार, सुदीप चटर्जी, सौरभ कुमार सिंह, विशाल भाटी, मोहम्मद शमी, आकाश दीप, इशान पोरेल, शाकिर हबीब गांधी, सूरज सिंधू जायसवाल, काजी जुनैद सैफी, सुमंत गुप्ता, राहुल प्रसाद, सुमित मोहंता, विकास सिंह.

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें