एशिया कप 2025 का फाइनल (Asia Cup 2025) आज भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है. इस टूर्नामेंट में अब तक भारतीय टीम (Team India) सबसे मजबूत टीम रही है. भारत के सामने एशिया कप में कोई भी टीम नही टिक सकी है. फाइनल में पहुंचने वाली पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) को भी टीम इंडिया ने इसी एशिया कप में 2 बार पटकनी दी है.
अब आज दोनों देशों के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा, जो भी टीम इस मुकाबले को जीतेगी वो एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) की ट्रॉफी अपने नाम करेगी, इससे पहले सबसे बड़ा सवाल ये है कि अगर बारिश की वजह से मैच रद्द हुआ तो कौन सी टीम को विजेता माना जाएगा.
बारिश की वजह से रद्द हुआ मैच तो ये टीम बनेगी Asia Cup 2025 की विजेताएशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के फाइनल में अगर बारिश आ जाती है या किसी अन्य कारण से मैच रद्द होता है, तो किस टीम को इस टूर्नामेंट का विजेता घोषित किया जाएगा. वैसे तो मौसम विभाग के अनुसार आज फाइनल के दिन बारिश आने की सम्भावना नही है, लेकिन अगर किसी कारणवश आज का मैच नही हो पाता है, तो एसीसी ने इसके लिए रिजर्व डे रखा हुआ है.
वहीं अगर रिजर्व डे पर भी मैच नही खेला गया तो एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) के नियमों के मुताबिक ऐसी यदि मौसम या अन्य किसी वजह से मैच का परिणाम नहीं निकलता है, तो ट्रॉफी दोनों फाइनलिस्ट के बीच साझा की जाएगी.
Asia Cup 2025 के लिए भारत और पाकिस्तान की टीमभारत: सूर्यकुमार यादव(कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा और रिंकू सिंह.
रिजर्व: प्रसिद्ध कृष्णा, वाशिंगटन सुंदर, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, यशस्वी जायसवाल
पाकिस्तान: सलमान अली आगा (कप्तान), अबरार अहमद, फहीम अशरफ, फखर जमान, हारिस रऊफ, हसन अली, हसन नवाज, हुसैन तलत, खुशदिल शाह, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, साहिबजादा फरहान, सैम अयूब, सलमान मिर्जा, शाहीन अफरीदी और सुफियान मोकिम.
You may also like
फिलीपींस में 6.7 तीव्रता के भूकंप ने मचाई भारी तबाही, 19 की मौत; कई शहरों की बिजली गुल
धूल झाड़कर फिर खड़ा हो रहा है Nissan! Creta, Seltos और Ertiga की नींद उड़ाने आ रही हैं 3 नई गाड़ियां
ऑस्ट्रेलिया में Vaibhav Suryavanshi ने लगाया तूफानी शतक, केवल 86 गेंदों ही बना डाले इतने रन
पेट की जिद्दी चर्बी से परेशान हैं? आपकी रसोई में ही छिपा है इसका सबसे सस्ता और असरदार इलाज
अमेरिका की महिला ने बच्चों के नाम रखने का बनाया व्यवसाय, वसूलती हैं 27 लाख रुपये