जनसुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी की शैक्षणिक योग्यता और आपराधिक पृष्ठभूमि पर गंभीर सवाल उठाए हैं। उन्होंने शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में आरोप लगाया कि सम्राट चौधरी ने 10वीं कक्षा की परीक्षा भी पास नहीं की है, फिर भी उनके पास अमेरिका की कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी से D-Litt (डॉक्टर ऑफ लिटरेचर) की डिग्री है।
किशोर ने चौधरी को ‘नाम बदलने वाला’ और हत्या का आरोपी भी बताया।
नाम बदलने और हत्या के आरोप
प्रशांत किशोर ने दावा किया कि बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी का नाम कई बार बदला गया है। उन्होंने कहा, ‘उनका नाम पहले राकेश कुमार था, फिर वह राकेश कुमार मौर्य बने, उसके बाद सम्राट कुमार मौर्य और अब सम्राट चौधरी।’ किशोर ने 1998 की एक घटना का जिक्र करते हुए आरोप लगाया कि चौधरी उस समय एक हत्या के मामले में आरोपी थे।
उन्होंने कहा कि चौधरी ने एक बम का इस्तेमाल कर अपने राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी सदानंद सिंह की हत्या कर दी थी, जिसमें छह लोगों की मौत हो गई थी। किशोर के अनुसार, चौधरी को इस मामले में जेल भी हुई थी, लेकिन बाद में उन्हें नाबालिग होने के कारण छोड़ दिया गया था।
शैक्षिक योग्यता पर गंभीर सवाल
किशोर ने सम्राट चौधरी की शैक्षणिक योग्यता पर भी गंभीर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि 1998 के हत्या के मामले की सुनवाई के दौरान, बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने कोर्ट में एक हलफनामा दिया था, जिसमें बताया गया था कि सम्राट चौधरी ने मैट्रिक (10वीं) की परीक्षा पास नहीं की थी और उन्हें केवल 234 अंक मिले थे। किशोर ने आगे कहा कि 2010 के अपने चुनाव हलफनामे में चौधरी ने खुद को 7वीं पास बताया था।
उन्होंने आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा, ‘यह हैरान करने वाला है कि उनके बाद के हलफनामों में चौधरी ने D-Litt की डिग्री होने का दावा किया है। बिना 10वीं पास किए यह कैसे संभव है?’ प्रशांत किशोर ने चुनाव आयोग से इस मामले में हस्तक्षेप करने और चौधरी से उनका 10वीं पास का सर्टिफिकेट दिखाने की मांग की।
अन्य नेताओं पर भी लगाए आरोप
इस दौरान, प्रशांत किशोर ने बिहार सरकार के अन्य नेताओं पर भी निशाना साधा। उन्होंने जद (यू) के राष्ट्रीय महासचिव और राज्य मंत्री अशोक चौधरी पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए। किशोर ने दावा किया कि अशोक चौधरी ने पिछले तीन वर्षों में ‘संदिग्ध और अवैध’ तरीकों से ₹200 करोड़ की जमीन खरीदी है, जिसमें से कुछ जमीन उनकी बेटी और पत्नी के नाम पर है।
You may also like
'मेरी बीवी से रोमांस कर!' बंधक बनाकर युवक के नाखून उखाड़े, प्राइवेट पार्ट में घोंपी स्टेपलर की 26 पिन!,
अनंत सिंह के गढ़ मोकामा में घोड़े पर सवार होकर तेजस्वी ने दी छोटे सरकार को चुनौती? टिकट बांटने से पहले ही बना दिया माहौल!,
GST Rates Revised: 5 चीजों पर 18% से घटकर 12% – अब घर का खर्च आधा होगा!,
GenZ को भड़काने पर उतरे राहुल गाँधी, भारत का नेपाल जैसा चाहते हैं हाल? : पोस्ट देख लोगों ने पूछे सवाल, मीडिया के आगे कहा था- 'लोकतंत्र बचाना मेरा काम नहीं'!,
निकाह कर वरना तेजाब से जला दूंगा', गरबा सीखने जा रही युवती को मुस्लिम युवक का खौफनाक धमकी, कहा-परिवार को भेड़-बकरी की तरह काट डालूंगा!,