अगली ख़बर
Newszop

पत्नी को एक्स गर्लफ्रेंड के बारे में बताना चाहिए या नहीं? रिश्ते पर कैसा होता है इसका असर

Send Push


Relationship Mistake: शादी एक या दो दिन का नहीं, बल्कि जिंदगी भर का सफर होता है. ऐसे में शादी की नींव ईमानदारी और विश्वास पर टिकी होती है. लेकिन कई बार ये सवाल मन में उठता है कि क्या पत्नी को अपने पास्ट यानी एक्स गर्लफ्रेंड के बारे में बताना सही या गलत? हालांकि इसका कोई एक जवाब नहीं है, लेकिन कुछ बातों से इसे समझा जा सकता है. इस खबर में हम आपको ऐसे ही चार जरूरी बातें बताएंगे.

रिश्ता में ईमानदार होना है जरूरी
अगर आप अपनी पत्नी से अपनी पुरानी जिंदगी के बारे में कुछ बातें शेयर करते हैं, तो इससे आपके रिश्ते में ट्रांसपेरेंसी बनी रहेगी. जब आप खुद ही पुरानी बातों का जिक्र करते हैं, तो ऐसे में पत्नी को लगता है कि आप कुछ छिपा नहीं रहे हैं. इससे दोनों के बीच भरोसा बढ़ता है और फ्यूचर में कोई तीसरा उन बातों का इस्तेमाल करके आपके रिश्ते को नुकसान नहीं पहुंचा सकता है.

हर बात नहीं बताना चाहिए
रिश्ते में ईमानदारी और ट्रांसपेरेंसी जरूरी है, लेकिन इसका ये मतलब नहीं कि पत्नी को हर छोटी-छोटी बातें बताई जाए. जैसे अगर आपकी एक्स के साथ कोई संपर्क नहीं है और रिश्ता पूरी तरह खत्म हो चुका है. तो अगर आप ये बात नहीं भी बताएंगे तो कोई फर्क नहीं पड़ेगा. कई बार ऐसी बातें करने से, शादी के बाद रिश्ते में खटास आ सकती है.

पत्नी की मानसिकता को समझना है जरूरी
हर इंसान अगर मानसिकता का होता है. ऐसे में कुछ महिलाओं को इन चीजों को लेकर ज्यादा फर्क नहीं पड़ता, वहीं कुछ महिलाएं इन चीजों को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं कर पाती. कुछ महिलाएं अपने पति के पास्ट को जानना चाहती हैं, तो कुछ इसे जानकर अच्छा महसूस नहीं करती. ऐसे में ऐसी बातें करने से पहले अपनी पत्नी की मानसिकता और फीलिंग्स को समझने की कोशिश करें. अगर आपको लगे कि उन्हें दुख होगा, तो पास्ट के बारे में बता न ही करना ज्यादा बेहतर है.

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें