Jio चमत्कारी पेशकश करने में माहिर है। चाहे वो फ्री इंटरनेट हो या सस्ते रिचार्ज प्लान। अब रिलायंस जियो इलेक्ट्रिक बाइक की दुनिया में कदम रखने जा रहा है। बाजार में आ रही है एक ई-बाइक, जिसमें शानदार फीचर्स होंगे।
और इसकी कीमत 30 हजार रुपये से भी कम होगी!
रिलायंस जियो ने बताया है कि वे एक इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च करने जा रहे हैं, जो ई-बाइक की दुनिया में रिकॉर्ड बनाएगी।
एक बार चार्ज करने पर यह बाइक 400 किलोमीटर तक चल सकेगी। लिथियम आयन बैटरी होने के कारण इस ई-बाइक की कार्यक्षमता तो शानदार होगी ही, साथ ही इसकी उम्र भी लंबी होगी।
जियो ने बताया है कि इस बाइक में फास्ट चार्जिंग फीचर होगा, जिससे 3 से 5 घंटे में बैटरी पूरी तरह से चार्ज हो जाएगी। एक और सुविधा है, यह रिमूवेबल बैटरी के साथ आएगी, जिससे इसे ई-बाइक से निकालकर कहीं और भी चार्ज किया जा सकेगा। इसमें स्मार्ट बैटरी मैनेजमेंट सिस्टम भी होगा, जो कार्यक्षमता को बढ़ाएगा।
कहा जा रहा है कि जियो की इस ई-बाइक में पावरफुल 250 से 500 वाट की इलेक्ट्रिक मोटर होगी। इससे पहाड़ी रास्तों पर भी यह बाइक चलाना संभव होगा। इसमें कई राइडिंग मोड्स होंगे, जैसे इको, नॉर्मल और स्पोर्ट्स। अगर रास्ते में अचानक चार्ज खत्म हो जाए, तो भी कोई समस्या नहीं होगी, क्योंकि इसमें पैडल भी होंगे।
इसके अलावा, इसमें एलईडी लाइट, जीपीएस, ब्लूटूथ और मोबाइल ऐप इंटीग्रेशन का फीचर भी होगा।
ई-बाइक की कीमत-
आमतौर पर ई-बाइक की कीमत काफी महंगी होती है, लेकिन जियो इस बाइक की कीमत को सभी की पहुंच में रखेगा। कहा जा रहा है कि इस ई-बाइक की कीमत हो सकती है 29,999 रुपये।
You may also like
फ़्रांस ने दी फ़लस्तीन को मान्यता, ये देश भी हैं तैयार, इसराइल के लिए कितना बड़ा झटका
पूर्व मेदिनीपुर : तेज रफ्तार लॉरी की चपेट में आए बाइक सवार, दो की मौत
पार्वती नदी में डूबने की घटनाओं से हिल उठे कोटा और बारां के इलाके, 6 किशोरों में से 3 को सुरक्षित निकाला गया
Rajasthan: गहलोत ने नरेश मीणा को लेकर सीएम भजनलाल से कर दी है ये मांग
Matrix Geo Solutions IPO का सब्सक्रिप्शन शुरू, GMP 12%, जानें निवेश से जुड़े प्राइस बैंड, इश्यू साइज सहित 10 अहम अपडेट्स