हर मौसम में नरियल देशभर के शहरों में उपलब्ध होता है। ये खबर आप हिमाचली खबर में पढ़ रहे हैं। । नरियल जहां सेहत के लिए बहुत ही फायदेमंंद होता है। इसी के साथ ही देश में घरों में खाने से लेकर पूजा-पाठ के कार्यों में नारियल का इस्तेमाल किया जाता है।
अक्सर घर पर लोग नरियल लेकर आते हैं। इसके बाद नारियल का सफेद हिस्सा अलग करने के बाद लोग छिलके को फेंक देते हैं। जबकि नारियल के छिलके बड़े ही काम की चीज है। नारियल के छिलको को आप फेंकने के बजाए इन कामों में यूज कर सकते हैं।
एक्सपर्ट बताते हैं कि खाद के लिए नारियल के छिलकों को छोटे टुकड़ों में काटकर मिक्सी में पीस लें. अब इसमें पानी मिलाकर कुछ दिनों के लिए छोड़ दें. खाद बनने पर प्रयोग करें.
इसी के साथ ही नारियल के छिलकों को सुखाकर ग्राइंड करें और फिर थोड़ा-थोड़ा कर इसे बॉडी स्क्रब की तरह इस्तेमाल करें।
वहीं नारियल के छिलकों से चिड़िया का घोंसला, वॉल पेंटिंग, और होम डेकोरेशन की कई चीजें बनाई जा सकती हैं. बर्तन साफ करें
इसी के साथ ही नारियल के छिलकों को गुच्छे की तरह बनाकर बर्तनों को स्क्रब करें. इससे बर्तन नए जैसे चमक जाएंगे.
You may also like
दानवीर और युग प्रवर्तक साहित्यकार हैं महावीर प्रसाद द्विवेदी
सुबह बासी मुंह पानी पीने के फायदे जानकर आप हैरान हो जाएंगे⌄ “ ˛
जेसन रॉय की रेड-बॉल क्रिकेट में वापसी, काउंटी चैंपियनशिप में सरे के लिए खेलेंगे
हर्निया का ऑपरेशन कराने पहुंचा था 67 वर्षीय शख्स, अंदर मिली वजाइना, डॉक्टर रह गए हैरान ˠ
फ्रिज फटा बम की तरह! बस इस छोटी सी गलती से उड़ गए परखच्चे, कहीं आप ने तो नहीं कर दी ˠ