खबर उत्तर प्रदेश के मेरठ से है. यहां चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी के हॉस्टल से कुछ वीडियो वायरल हुए, जिसने सनसनी मच गई. वीडियो में कुछ छात्र हॉस्टल में पेट्रोल बम बनाकर फोड़ते नजर आए. छात्रों की पहचान भी सीसीटीवी और छात्रों की ओर से इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित वीडियो से की जा रही है. बताया जा रहा है कि पहचान कर छात्रों पर कार्रवाई की जाएगी.
विश्वविद्यालय प्रशासन ने भी छात्रावास में रह रहे छात्रों को नोटिस जारी किया है. दरअसल, मामला मेरठ के चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के पंडित दीनदयाल उपाध्याय छात्रावास का है. यहां पर पेट्रोल बम बनकर फोड़े गए, जिनके वीडियो भी सोशल मीडिया पर अपलोड किए गए.
वीडियो में दिखा कि सीसीएसयू के छात्रावास के छात्रों ने पालीथिन में पेट्रोल भरा और आग लगाकर धमाके किए. इसके बाद छात्र उसके आसपास नाचते झूमते भी नजर आए. वहीं, वीडियो सामने आने के बाद अब यूनिवर्सिटी प्रशासन छात्रों के खिलाफ कार्रवाई की बात कह रहा है. विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्रावास के छात्रों के खिलाफ नोटिस जारी किया है. आरोपी सभी छात्रों की पहचान सीसीटीवी और वीडियो से की जा रही है. पहचान कर कार्रवाई की जाएगी.
नोटिस किया गया जारी
चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ की ओर से नोटिस जारी किया गया है जिसमें लिखा है- पंडित दीनदयाल उपाध्याय के छात्रावास में समस्त छात्रों को सूचित किया जाता है कि दिनांक 10/10/2025 की रात्रि में कुछ छात्रों द्वारा छात्रावास की संपत्ति को क्षति पहुंचाई गई. हंगामा कर छात्रावास का वातावरण बिगड़ने का प्रयास किया गया. छात्रों का यह कृत्य अत्यंत गंभीर और अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है. छात्रावास/ विश्वविद्यालय परिसर में किसी भी संपत्ति को नुकसान पहुंचाना एवं वातावरण बिगड़ने का प्रयास करना न केवल नियमों के उल्लंघन है बल्कि यह एक दंडनीय अपराध है. इसलिए चेतावनी दी जाती है कि ऐसे कार्य में संलिप्त पाए जाने सभी छात्रों की पहचान की जा रही है.
नोटिस में आगे लिखा- दोषी पाए जाने पर छात्रों के छात्रावास नियमावली के अनुसार, छात्रों पर कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी. जिसमें उनके माता-पिता को अवगत कराना, सिक्योरिटी जब्त करना, छात्रावास निष्कासन, छात्रावास निलंबन एवं प्रवेश निलंबन की संतुष्टि तक की संभावनाएं रहती हैं. सभी छात्र अपनी जिम्मेदारियों का परिचय दें एवं छात्रावास परिसर की शांति अनुशासन तथा संपत्ति की सुरक्षा बनाए रखने में अपना योगदान दें. छात्रावास में छात्रों के द्वारा किए गए प्रत्येक संपत्ति नुकसान का आर्थिक मूल्य निकाला जा रहा है, जिसे इस छात्रावास के समस्त छात्रों की सामूहिक छात्रावास सिक्योरिटी से बराबर मात्रा में वसूल किया जा सके.
की जाएगी कठोर कार्रवाई
किसी भी प्रकार की अनुचित गतिविधि या जानकारी छिपाने पर संबंधित छात्रावास के समस्त विद्यार्थियों को सामूहिक रूप से उत्तरदायी माना जाएगा. यह अंतिम चेतावनी है भविष्य में इस प्रकार की कोई भी घटना दोहराए जाने पर दोषियों के विरुद्ध बिना किसी पूर्व सूचना के नियम अनुसार कठोर कार्रवाई की जाएगी.
You may also like
ग्लूकोमीटर का सही उपयोग: 5 सामान्य गलतियाँ जो आपको जाननी चाहिए
बिहार विधानसभा चुनाव: भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह लड़ेंगी चुनाव, इस सीट पर ठोका दावा
शान मसूद को बताया टीम इंडिया का कप्तान... कमेंट्री में ऐसा ब्लंडर, पाकिस्तान के मैच में बवाल
सूदखोरों से परेशान सरकारी अधिकारी ने आत्महत्या की
पापा को दिवाली पर गिफ्ट करें ये खास गैजेट्स, टेक्नोलॉजी से बढ़ाएं रिश्तों की मिठास