SSC ने OTR एडिट विंडो ओपन कियाImage Credit source: Social Media
कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने सभी अभ्यर्थियों को एक महत्वपूर्ण सुविधा प्रदान की है। अब वे अपने वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) में आवश्यक बदलाव या सुधार कर सकते हैं। इसके लिए आयोग ने OTR एडिट विंडो फिर से खोली है, जिससे सभी अभ्यर्थी अपने OTR प्रोफाइल में संशोधन कर सकते हैं। इसके साथ ही, दृष्टिबाधित अभ्यर्थियों को आधार फेस ऑथेंटिकेशन से छूट दी गई है।
OTR एडिट विंडो 8 अक्टूबर से सक्रिय
आयोग ने 8 अक्टूबर से OTR एडिट विंडो को सक्रिय किया है। इस संबंध में एक नोटिफिकेशन जारी किया गया है, जिसमें बताया गया है कि अभ्यर्थी 8 अक्टूबर से अपने OTR में बदलाव कर सकते हैं। यह सुविधा आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in के माध्यम से उपलब्ध है। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि यह सुविधा कब तक उपलब्ध रहेगी, लेकिन आयोग ने कहा है कि एक निश्चित समय सीमा के भीतर ही बदलाव संभव है।
अभ्यर्थियों के लिए बदलाव की संभावनाएं
आयोग द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, जो अभ्यर्थी पहले से OTR कर चुके हैं, उनके पास अपने OTR में बदलाव करने का विकल्प है। वे अपने मोबाइल नंबर सहित रजिस्ट्रेशन प्रोफाइल की किसी भी जानकारी को संपादित कर सकते हैं।
दृष्टिबाधितों को मिली छूट
आयोग ने दृष्टिबाधित अभ्यर्थियों को रजिस्ट्रेशन के दौरान आधार फेस ऑथेंटिकेशन से छूट देने का निर्णय लिया है, जबकि अन्य सभी अभ्यर्थियों के लिए यह प्रक्रिया अनिवार्य है। आयोग का मानना है कि यह कदम दृष्टिबाधित अभ्यर्थियों के लिए प्रक्रिया को सरल और अधिक सुलभ बनाने के लिए उठाया गया है।
सहायता के लिए संपर्क करें
OTR एडिट विंडो के खुलने के साथ, आयोग ने अभ्यर्थियों की सहायता के लिए एक टोल फ्री नंबर और हेल्पडेस्क ईमेल भी जारी किया है। यदि किसी अभ्यर्थी को OTR एडिट करते समय कोई समस्या आती है, तो वे टोल-फ्री नंबर 1800-309-3063 पर कॉल कर सकते हैं या helpdesk-ssc@ssc.nic.in पर ईमेल कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें-RAS Mains 2024 Result जारी, 26 फीसदी नंबर प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी बने टॉपर, अब राजस्थान में SDM बनेंगे
You may also like
पतंजलि की नई रिसर्च: गंजेपन का आयुर्वेदिक इलाज संभव
भारत सरकार का नया ओवरसीज मोबिलिटी विधेयक, प्रवासी भारतीयों के लिए सुरक्षा सुनिश्चित करेगा
ट्रम्प ने ईरान पर हुए हमलों को बताया गाजा शांति समझौते का निर्णायक कारक
मप्र ट्रैवल मार्ट 2025 : मध्य प्रदेश में लगेगा पर्यटन का महाकुंभ, भोपाल में 11 से 13 अक्टूबर तक होगा आयोजन
ट्रंप ने कहा- गाजा के सभी बंधक सोमवार या मंगलवार को होंगे रिहा, 'स्थायी शांति' की उम्मीद जताई